निर्दश (प्रश्न 1 से 5 तक) सावधानी पुर्वक निम्नलिखित सूचनाओं को पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए
सात महिलाएं J , K.L, M.N.O और P एक ही इमारत की सात अलग–अलग मंजिलों पर रहते हैं, पर जरूरी नहीं इसी क्रम में।
इमारत की सबसे निचली मंजिल को नं । उससे ऊपरी मंजिल को नं 2 और सबसे ऊपरी मंजिल को में 7 दिया गया है उनमें से हर एक को अलग बाण्ड के कपडे पसन्द हैं, जो हैं प्यूमा, एडिडास, HR,, फिला, नाइक, लिवाइस और रोग्न पर जरूरी नहीं इसी क्रम में
J. सम संख्या वाली मंजिल पर रहती है, पर चौथी मंजिल में नहीं. M और नाइक पसन्द करने वाली के बीच सिर्फ दो महिलाएं रहती हैं HR पसन्द करने वाली, L के ठीक नीचे रहती है. एडिडास पसन्द करने वाली M के ऊपर विषम संख्या वाली मंजिल पर रहती है. न ही 0, न ही P, फिला पसन्द करती हैं. L और एडिडास पसन्द करने वाली के बीच सिर्फ तीन महिलाएं रहती हैं. प्यूमा पसन्द करने वाली, रोग्न पसन्द करने वाली के ठीक नीचे रहती है. K और N के बीच सिर्फ एक महिला रहती हैं. नाइक पसन्द करने वाली, J के ठीक ऊपर रहती है.
1. इनमें से कौन फिला ब्राण्ड पसन्द करती है?
(A) J (B) L (C) M (D) N (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
2. P, इनमें से कौनसा ब्राण्ड पसन्द करती
(A) प्यूमा (B) रोग्न (C) लिवाइस (D) HR, (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
3. इनमें से कौन सबसे ऊपरी मंजिल पर
(A) K (B) N (C) M (D) P (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
4. , किसी तरह, निम्नलिखित पाँच में से चार एक से है, और एक समूह बनाते
है, वह कौनसा एक है, जो समूह में नहीं आता?
a)N (b)K (C)L (D)O (E)P
5 निम्न में से कौन सा कॉम्बिनेशन सत्य है
(A)M- रोगन (B) K- प्यूमा (C) J- एडिडास (D) L- नाइके (E) K- एडिडास
निर्देश–(प्रश्न 6 से 10 तक) इस प्रश्न में एक प्रश्न हैं और दो कथन I और II नीचे दिए गए हैं. आपको बताना है कि कथनों में दी गई सूचनाएं प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं या नहीं. दोनों कथनों को पढ़िए और सही विकल्प चुनिए
(A) कथन I में दी गई सूचना अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
(B) कथन II की सूचना अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
(C) दोनों कथनों की सूचनाएँ मिलकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए जरूरी हैं
(D) कथन I की सूचना और कथन II की सूचनाएँ मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
(E) या कथन I की सूचना अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या कथन II की सूचना अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
06. J, K, L, M, N और 0 में से, हर एक के अलग भार हैं, सबसे हल्का कौन है ?
कथन 1- सिर्फ तीन लोग M से हल्के हैं. L, M से हल्का है. L. N से भारी है, पर J से हल्का है. O, K से भारी है.
II : K सिर्फ एक व्यक्ति से हल्का है. J. L से भारी है पर Mसे हल्की है. M सबसे भारी नहीं है. L सबसे हल्का नहीं है.
07. आठ लोग, दो समान्तर रेखाओं में, हर एक रेखा में 4 लोग इस तरह बैठे हैं, कि हर एक के बीच दूरी बराबर हो. रेखा 1 में, W, X, Y, Z बैठे हैं और उन सबका मुख दक्षिण की ओर है. रेखा 2 में, M, N, O और P बैठे हैं, और उन सबका मुख उत्तर की ओर है. इसीलिए दी गई बैठने की व्यवस्था में, एक रेखा में बैठे गए सदस्य का मुख, दूसरी रेखा में बैठे गए सदस्य की ओर है (दी गई कोई भी सूचना क्रम में नहीं है). M, N, O और P में से किसका मुख Z की ओर है ?
I: Z, X के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, Z की ओर मुख करने वाले और P के बीच सिर्फ एक व्यक्ति बैठा है. N और 0 के बीच सिर्फ एक व्यक्ति बैठा है.
N, P के ठीक दाएं बैठा है.
II : X, Y के ठीक दाएं बैठा है. X, रेखा के किसी एक अन्तिम छोर पर बैठा है. O का मुख W की ओर है. P, N के ठीक बाएं बैठा
08. तीन डिब्बे U, V और W, हर एक के अलग रंग हैं, जो हैं–नीला, नारंगी
और पीला है, एक–दूसरे के ऊपर रखे हैं (पर जरूरी नहीं, इसी क्रम में).V
के ऊपर कितने डिब्बे रखे गए हैं ?
I : डिब्बे V को डिब्बे U के ठीक ऊपर रखा गया है. पीला डिब्बा, नीले डिब्बे के ठीक ऊपर रखा गया है. V, नीला डिब्बा नहीं है. U, पीला डिब्बा नहीं है.
II : पीले डिब्बे और W के बीच सिर्फ एक डिब्बा रखा गया है. नारंगी डिब्बा, U के ठीक नीचे रखा गया है. डिब्बा V. नारंगी डिब्बे के ऊपर किसी एक स्थान पर रखा गया है
09.दी गई कोड भाषा में, ‘silver‘ का कोड क्या है ?
I: “make silver ornaments today‘ को ‘ly xt si br‘ और silver ornaments for ceremony‘ को ‘br mp zl ly लिखा गया है
II: ‘ornaments in silver only को “qf br hk ly‘ और ‘only today for preparation‘ को ‘mp hk axvj‘ लिखा गया है.
10.सात अलग नाटक–A, B, C, D.E. F और G, एक ही हफ्ते के, जो सोमवार से शुरू होकर रविवार को खत्म हो रहा है, के सात अलग दिनों में रखा गया है. शुक्रवार को कौनसा नाटक रखा गया है ?
1: नाटक A बुधवार को रखा गया है. A और D के बीच सिर्फ दो नाटक रखे गए हैं नाटक E, B से ठीक पहले रखा गया है, नाटक B से पहले दो से ज्यादा नाटक रखे गए है.
II : नाटक C मंगलवार को रखा गया है. नाटक D शनिवार को रखा गया है. नाटक A, नाटक E से ठीक पहले रखा गया है. E और F के बीच जितने नाटक रखे गए हैं, उतने ही E और G के बीच.