ऐनीलिडा ग्रुप में मुख्यतः कौन-कौन जन्तु आते हैं
- जोंक, केंचुआ
आर्थोपोडा ग्रुप में मुख्यतः कौन-कौन जन्तु आते हैं
- तेलचट्टा, मच्छर, खटमल, मक्खी
मोलस्का ग्रुप के अन्तर्गत मुख्यतः कौन-कौन से जन्तु या कीट आते हैं
- घोंघा, सीपी
इकाइनोडर्मेटा संघ के अन्तर्गत मुख्यतः कौन-कौन से जन्तु आते हैं
- तारा मछली, ब्रिटिल स्टार
मनुष्य का पाचन क्रिया का प्रारंभ कहाँ से होता है
- मुख से
शिरायें द्वारा कौन-सा रक्त प्रवाहित होता है
- अशुद्ध रक्त
धमनी द्वारा कौन-सा रक्त प्रवाहित होता है
- शुद्ध रक्त
कौन सा विटामिन जल में घुलनशील है
- B तथा C
सोडियम का कार्य क्या है
- यह रक्त दाब नियंत्रित करने में सहायक होता है तथा जल का संतुलन बनाये रखता है।
पोटैशियम का कार्य क्या है
- यह हृदय की धड़कन एवं नाड़ी संस्थान के कार्यों को संचालित करता है।
ग्लूकोज बिना ऑक्सीजन की उपस्थिति में मांसपेशियों में प्रतिक्रिया कर क्या बनाता है
- लैक्टिक अम्ल
ग्लूकोज बिना ऑक्सीजन की उपस्थिति में बैक्टिरिया या यीस्ट से प्रतिक्रिया कर क्या बनाता है
- इथाइल एल्कोहल
ऑक्सीजन की उपस्थिति में ग्लूकोज की प्रतिक्रिया होती है तो क्या बनता है
- कार्बन डाइऑक्साइड और जल का निर्माण होता है –
एनीलिडा में उत्सर्जन उसके किस उत्सर्जी अंग द्वारा होता है
- नेफ्रीडिया
मूत्र का pH मान क्या होता है
- 6
बहिःस्रावी एवं अंत:स्रावी दोनों प्रकार किस ग्रंथि में होती है
- अग्न्याशय
पीयूष ग्रंथि या पिट्यूटरी ग्रंथि को किस अन्य ग्रंथि के नाम से जाना जाता है
- मास्टर ग्रंथि
स्प्रिंग को अपनी सामान्य लम्बाई पर वापस लौटने के लिए लगने वाला बल कहलाता है
- प्रत्यानयन बल
पौधों के लिए सबसे अच्छा उर्वरक कौन है
- कम्पोस्ट
पेट्रोलियम किस प्रकार की चट्टानों में पाया जाता है
- अवसादी चट्टानों में
गुब्बारों को उड़ाने के लिए काम में लाई जाने वाली गैस कौन है
- हीलियम
डीडीटी का उपयोग किस रूप में किया जाता है
- कीटनाशी
इथनॉल के अत्यधिक सेवन से कौन-सा अंग प्रभावित होता है
- यकृत
सभी अम्लों में अनिवार्य रूप से पाये जाने वाला पदार्थ क्या है
- हाइड्रोजन (H2)
आग लगने तथा फैलने की सबसे कम सम्भावना किस वस्त्र से होती है
- सूती
लोहा का सबसे महत्त्वपूर्ण स्रोत कौन-सा है
- हरी सब्जियाँ
गैसोलीन को किसके साथ मिश्रण करके गैसोहॉल बनाया जाता है
- इथाइल एल्कोहल
तत्कालिक शक्ति के लिए धावकों को कौन-सा पदार्थ दिया जाता है