Latest Post

India is one of the few countries where capital punishment is legal and is justified under the rarest of the rare doctrine. However, it is not just the execution in principle but the process of execution which matters. Discuss (10 Marks) ATTORNEY GENERAL OF INDIA-DUTIES AND FUNCTIONS

                    बिहार : कुछ स्मरणीय तथ्य

. 12 दिसम्बर, 1911 को दिल्ली में आयोजित शाही दरबार में बिहार और उड़ीसा के क्षेत्रों को बंगाल से पृथक कर एक नये प्रांत में संगठित करने की घोषणा सम्राट द्वारा की गयी । नया प्रांत 1 अप्रैल, 1912 से विधिवत स्थापित हुआ । • 1916 में पटना उच्च न्यायालय एवं 1917 में पटना विश्वविद्यालय की भी स्थापना हुई।

. 1935 के कानून के अन्तर्गत सम्पन्न चुनाव में कुल 152 में 98 स्थानों पर कांग्रेस सफल रही थी। लेकिन तत्कालीन राज्यपाल एम० जी० हैलट से अपेक्षित आश्वासन नहीं मिल पाने के कारण कांग्रेस दल के नेता श्रीकृष्ण सिंह ने सरकार बनाने से इंकार कर दिया। तत्पश्चात् राज्यपाल के आमंत्रण पर 1 अप्रैल, 1937 को इंडिपेन्डेन्ट पार्टी के मोहम्मद यूनुस बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री (प्रधानमंत्री ) बने ।

• क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार देश का 13वाँ बड़ा राज्य है। 94163.00 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र पर फैले इस राज्य का क्षेत्रफल देश के कुल क्षेत्रफल का 2.86 प्रतिशत है।

• बिहार का मैदान मन्द ढाल वाला है। इसकी औसत ऊँचाई ढाल 8 सेन्टीमीटर प्रति किलोमीटर है।

• 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व के मामले में बिहार का देश के राज्यों में प्रथम स्थान आता है। प्रति वर्ग किलोमीटर जनसंख्या घनत्व का मान बिहार में 1106 है ।

• 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार की करीब 88.7 प्रतिशत आबादी गाँवों में निवास करती है जबकि राष्ट्रीय औसत 68.8 प्रतिशत का है ।

• 2011 की जनगणना के मुताबिक बिहार में साक्षरता का प्रतिशत मात्र 61.8 प्रतिशत (निम्नतम) है जबकि राष्ट्रीय औसत 73.0 है । स्त्रियों की साक्षरता का प्रतिशत बिहार में मात्र 51.5 है जबकि इसका राष्ट्रीय स्तर 64.6 है।

राज्य में अनुसूचित जाति एवं जनजाति की साक्षरता का प्रतिशत क्रमश: 28. 5 एवं 28.2 है (2001) ।

• प्रति व्यक्ति आय के मामले में बिहार की स्थिति बहुत ही दयनीय है। यह सबसे कम प्रति व्यक्ति आय वाला राज्य है । वर्ष 2014-15 में बिहार की प्रति व्यक्ति आय 1680 रुपये थी जबकि राष्ट्रीय औसत 41399 रु० धी। बिहार की  प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत का मात्र 40.6% 2014-15 में थी। •

बिहार का अनाज उत्पादन 2010-11 में 103.52 लाख मैट्रिक टन रहा। वर्ष 2014-15 में खाद्यान्न उत्पादन लगभग 143.21 लाख मे० टन है।

• उत्तरी क्षेत्र में हिमालय से निकलकर प्रवाहित होनेवाली नदियों में गंगा, घाघरा, बूढी गण्डक, बागमती, कोसी, महानन्दा आदि प्रमुख हैं।

। • पठारी क्षेत्र से निकलकर प्रवाहित होनेवाली नदियों में सोन, कर्मनाशा, पुनपुन, फल्गु, सकरी आदि प्रमुख

• बिहार में कुल भू-क्षेत्र का लगभग 57.7 प्रतिशत शुद्ध बोया गया क्षेत्र है। राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल में 19.6 प्रतिशत ही बहुफसली क्षेत्र तथा में 6.6 प्रतिशत पर वन है। लगभग 49 प्रतिशत भूमि सिंचित है।

• बिहार देश का सबसे बड़ा मखाना उत्पादक राज्य है। देश का लगभग 90 प्रतिशत मखाना बिहार में होती है । यह राज्य भिंडी सब्जी, अमरूद तथा लोचो के उत्पादन में देश का सबसे बड़ा राज्य है।

• बरौनी तेलशोधक कारखाना बिहार के बेगुसराय जिला में स्थित है। इसको स्थापना सोवियत रूस के सहयोग से हुई थी ।

• वर्ष 2011-12 में बिहार में जन्मदर 27.7, मृत्युदर 8.4 एवं शिशु मृत्युदर 43 थी।

• समुद्र तल से बिहार की ऊँचाई 52.73 मी० (173 Ft.) है

बिहार में राज्यसभा सदस्यों की संख्या 16 है

बिहार में विधान परिषद् में सदस्यों की संख्या 75 है।

बिहार राज्य में प्रति व्यक्ति बिजली की खपत 203 किलोवाट आवर है।

• आर्थिक सर्वेक्षण 2007-08 (बिहार सरकार) के अनुसार बिहार  में 262 बड़े और मध्यम दर्जे की तथा 1479 लघु औद्योगिक इकाईयाँ है।

• बिहार में 9 प्रमंडल, 38 जिले, 101 अनुमंडल, 534 प्रखंड, 8463 पंचायतें, 810 सिविल पुलिस थाना एवं 39 रेलवे थाना है ।

• बिहार से लोक सभा के 40 सदस्य निर्वाचित होते हैं।विधान सभा की सदस्य संख्या 243 है।

• बिहार में 199 शहर और 45098 गाँव हैं ।

. • बिहार में वर्तमान पूर्ण शराबबंदी 2 अक्टूबर 2016 को लागू किया गया । इससे पहले 1 अप्रैल 2016 को आंशिक शराब बंदी और 5 अप्रैल 2016 को पूर्ण शराब बंदी लागू की गई थी जिसे हाइकोर्ट ने अवैद्ध करार दिया था ।

पटना में विदेश मंत्रालय पहली बार ब्रिक्स देशों की पॉलिसी डायलॉग (ब्रिक्स डायलॉग ऑन फॉरेन पालिसी) काँफ्रेंस आयोजित किया। यह आयोजन 25-26 जुलाई 2016 को आयोजित किया गया जिसमें ब्रिक्स देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।

• बिहार के प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय (महाविहार) जुलाई 2016 में यूनेस्को की विश्व विरासत स्थल में शामिल हो गया। यह बिहार का दूसरा स्थल है जिसे विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया है। इससे पहले बोधगया के महाबोधि मंदिर भी इस सूची में शामिल हो चुका है ।

• वर्तमान सी. बी. आई. निदेशक श्री अनील सिन्हा बिहार के निवासी हैं •

विश्व का सबसे बड़ा मंदिर बिहार के केसरिया (चंपारण) में स्थापित किया जा रहा है । ।

• बिहार का सबसे बड़ी योजना कार्यक्रम ‘सात निश्चय’ का क्रियान्वयन क्रमबद्ध तरीके से 2016 में शुरू हो गया ।

• आरक्षित रोजगार महिलाओं का अधिकार निश्चय सूत्र 1 अप्रैल 2016 से लागू की गई । हर घर नल का जल और शौचालय निर्माण घर का सम्मान निश्चय कार्यक्रम की शुरूआत 27 सितम्बर 2016 को तथा आर्थिक हल युवाओं का बल निश्चय सूत्र के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम की शुरूआत 2 अक्टूबर 2016 से हुई।

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को सामाजिक न्याय के लिए 2015 के. वीरमनी प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पेरियार इंटरनेशनल द्वारा दिया जाता है ।

• बिहार में लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम का शुभारंभ 5 जून 2016 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया ।

– • बिहार किंग एयर सी-90 का प्रशिक्षण देने वाला पहला राज्य बनेगा। • पटना पायरेटस ने 31 जुलाई 2016 को खेल गए प्रो० कबड्डी लीग के सीजन-4 के फाइनल मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर को 8 प्वाईंट से हराकर (37-29) खिताब जीत लिया । डो० कबड्डी लीग में पटना पायरेट्स की यह लगातार दूसरी खिताबी जीत है। इससे पहले 2016 में ही खेले गए तीसरे सीजन के प्रो कबड्डी मुकाबले को भी पटना पायरेट्स ने यू-मुंबा को 3 अंकों से हराकर जीता था।

• दीदारगंज यक्षी की प्रतिमा 1917 में प्राप्त हुई थी। इस खोज का शताब्दी समारोह 2016-17 में मनाया जाएगा। 1917 में ही पटना म्यूजियम की  स्थापना हुई।


PLEASE JOIN US ON TELEGRAM

दोस्तों हम आपके लिए Bihar GK Important Question Answer  के साथ अन्य सभी Subjects के नोट्स भी लाते रहते हैं, General Knowledge के साथ बाकि विषय जैसे #Math, #Reasoning, #English #Grammar, #Indian History, #Computer, #Environment, #Indian Economy, #Indian Polity, #Indian Geography, #World History, #GK & Current Affairs, #General Science, #Hindi Grammar, #State Wise GK Notes, #Handwritten Notes, #Class Notes, #Physics, #Chemistry, #Biology, #Static GK, #One Liner Questions के साथ-साथ #Online Quiz, #Test Series, #Previous Year Exam Questions, #Practice Book, #Most Important Question Answers, #Practice Set ये सभी Subjects भी हम आपके लिए लाते हैं और लाते रहेंगे, इसके अलावा अगर आप किसी भी तरह के नोट्स चाहते हैं तो हमें निसंकोच टेलीग्राम ग्रुप में Comment कर दीजिये

हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए नीचे क्लिक करे ।

https://t.me/gurujibangaon

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!