Latest Post

India is one of the few countries where capital punishment is legal and is justified under the rarest of the rare doctrine. However, it is not just the execution in principle but the process of execution which matters. Discuss (10 Marks) ATTORNEY GENERAL OF INDIA-DUTIES AND FUNCTIONS

 

प्रश्‍न 1- सैंधववासी मिठास के लिए किस वस्‍तु का प्रयोग करते थे ।

उत्‍तर – शहद का ।

प्रश्‍न 2- ऋग्‍वेद में अघन्‍य शब्‍द किस पशु के लिए प्रयोग किया गया है।

उत्‍तर – गाय ।

प्रश्‍न 3- सिकन्‍दर महान ने भारत पर आक्रमण कब किया ।

उत्‍तर – 326 ई. पू. ।

प्रश्‍न 4- भारत में सिकन्‍दर का मुख्‍य युद्ध किस के साथ हुआ ।

उत्‍तर – पोरस के साथ ।

प्रश्‍न 5- पालि ग्रंथों में गॉव के मुखिया को क्‍या कहा गया है।

उत्‍तर – भोजक ।

प्रश्‍न 6- उज्‍जैन का प्राचीन नाम क्‍या था।

उत्‍तर – अवंतिका ।

प्रश्‍न 7- नन्‍द वंश का संस्‍थापक कौन था ।

उत्‍तर – महापद्मनंद ।

प्रश्‍न 8- प्राचीन भारत में पहला विदेशी आक्रमण किसके द्वारा किया गया ।

उत्‍तर – ईरानियों द्वारा ।

प्रश्‍न 9- मगध का कौन सा शासक सिकन्‍दर का समकालीन था।

उत्‍तर – धनानन्‍द ।

प्रश्‍न 10- नंद वंश का अंतिम सम्राट कौन था ।

उत्‍तर – धनानंद ।

प्रश्‍न 11- बिन्‍दुसार ने विद्रोहियों को कुचलने के लिए अशोक को कहा भेजा था ।

उत्‍तर – तक्षशिला ।

प्रश्‍न 12- किस सम्राट का नाम देवान प्रियादर्शी था ।

उत्‍तर – सम्राट अशोक ।

प्रश्‍न 13- कलिंग का युद्ध कब हुआ

उत्‍तर – 261 ई. पू. ।

प्रश्‍न 14- प्राचीन भारत का कौन सा शासक था जिसने अपने अंतिम दिनों में जैनधर्म को अपना लिया था।

उत्‍तर – चंद्रगुप्‍त मौर्य ने ।

प्रश्‍न 15- मौर्य साम्राज्‍य में कौन सी मुद्रा प्रचलित थी ।

उत्‍तर – पण ।

प्रश्‍न 16- अशोक का उत्‍तराधिकारी कौन था ।

उत्‍तर – कुणाल ।

प्रश्‍न 17- अर्थशास्‍त्र का लेखक किसके समकालीन था ।

उत्‍तर – चन्‍द्रगुप्‍त मौर्य ।

प्रश्‍न 18- मौर्य काल में शिक्षा का प्रसिद्ध केंद्र कौन सा था ।

उत्‍तर – तक्षशिला ।

प्रश्‍न 19- मेगस्‍थनीज की पुस्‍तक का क्‍या नाम था ।

उत्‍तर – इंडिका ।

प्रश्‍न 20- अशोक के शिलालेखों में कौन सी भाषा थी ।

उत्‍तर – प्राकृत ।

प्रश्‍न 21- हड़प्‍पा सभ्‍यता का पता कब और किसने लगाया।

उत्‍तर – 19वीं शताब्‍दी में अंग्रेजों ने।

प्रश्‍न 22- हड़प्‍पा वासियों की सामाजिक व्‍यवस्‍था का मुख्‍य आधार क्‍या था।

उत्‍तर – परिवार।

प्रश्‍न 23- हड़प्‍पा वासियों का समाज कैसा था।

उत्‍तर – मातृ सत्‍तात्‍मक।

प्रश्‍न 24- आग से पकी हुई मिट्टी को हड़प्‍पा वासी क्‍या कहते थे।

उत्‍तर – टेराकोटा।

प्रश्‍न 25- बिल्‍ली का पीछा करते हुए कुत्‍ते के पंजों के निशान कहां मिले है।

उत्‍तर – सिंधुकालीन स्‍थल चन्‍हूदड़ो में।

प्रश्‍न 26- किस खेल का प्रचलन हड़प्‍पा के समय था।

उत्‍तर – शतरंज।

प्रश्‍न 27- हड़प्‍पावासी किसे अपना पवित्र पक्षी मानते थे।

उत्‍तर – फाख्‍ता।

प्रश्‍न 28- स्‍वास्तिक किसकी देन है।

उत्‍तर – हड़प्‍पा सभ्‍यता।

प्रश्‍न 29- कपास की उपज की पहली जानकारी कहां से मिली।

उत्‍तर – हड़प्‍पा।

प्रश्‍न 30- कपास को यूनानी क्‍या कहते थे।

उत्‍तर – सिन्‍डॉन।

प्रश्‍न 31- खेत की जुताई के लिए किसका उपयोग किया जाता था।

उत्‍तर – हल।

प्रश्‍न 32- सैंधव वासी मिठास के लिए किस चीज का इस्‍तेमाल करते थे।

उत्‍तर – शहद।

प्रश्‍न 33- हउ़प्‍पा के समय व्‍यापार की कौन सी प्रणाली प्रचलित थी।

उत्‍तर – वस्‍तु विनिमय प्रणाली।

प्रश्‍न 34- हड़प्‍पा के लोगों ने नगरों और घरों के विन्‍यास के लिए किस पद्धति को अपनाई।

उत्‍तर – ग्रीड पद्धति।

प्रश्‍न 35- हड़प्‍पा सभ्‍यता में शहरीकरण की प्रमुख विशेषता क्‍या थी।

उत्‍तर – निकास प्रणाली।

प्रश्‍न 36- हड़पा में लिपि और धर्म की जानकारी कहां से मिलती है।

उत्‍तर – सैंधवकालीन मुहरों से।

प्रश्‍न 37- चित्राक्षर लिपि को और किस नाम से पुकारा जाता है।

उत्‍तर – बेन्‍ड्रोफ्रेंड्रम लिपित।

प्रश्‍न 38- आजादी (सन् 1947) के बाद भारत में सबसे अधिक कहां हड़प्‍पायुगीन स्‍थलों की खोज हुई।

उत्‍तर – गुजरात।

प्रश्‍न 39- वह कौन सा हड़प्‍पाकालीन स्‍थल है जो त्रिस्‍तरीय था।

उत्‍तर – धौलावीरा।

प्रश्‍न 40- चावल के उत्‍पादन के साक्ष्‍य किस सैंधव पुरास्‍थल से प्राप्‍त हुए है।

उत्‍तर – रंगपुर एवं लोथल।


1. सांची के स्तूप का निर्माण किसने कराया
— अशोक ने

2. मेगस्थनीज ने किसके दूत के रूप चन्द्रगुप्त मौर्य के दरबार में
आया था
— सेल्यूकस

3. मुद्रा राक्षस किसने लिखी थी
— विशाखदत्त

4. अशोक ने अपने पुत्र महेन्द्र व पुत्री संघमित्रा को कहां भेजा
— श्रीलंका

5. कौनसा मौर्य सम्राट जैन धर्म ग्रहण करके श्रवण बेलगोला
चला गया
— चन्द्रगुप्त मौर्य

6. अन्तिम मौर्य समा्रट कौन था
— बृहद्रथ

7. महाभाष्य के लेखक
— पंतजलि

8. पंतजालि किसके दरबार में था
— पुष्यमित्र शुंग के

9. कनिष्क किस वंश का शासक था
— कुषागवंश का

10. कनिष्क की राजधानी कहां थी
— पुरूषपुर

11. भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है?
— अरुणाचल प्रदेश

12. भारत का सर्वोच सम्मान कौन सा है?
— भारत रत्न

Leave a Reply

error: Content is protected !!