प्रश्न 1. हाल ही में किस देश द्वारा चन्द्रयान मिशन राशिद रोवर का प्रक्षेपण किया गया?
(a) सऊदी अरब
(b) संयुक्त अरब अमीरात ✔️
(c) इजरायल
(d) ईरान
प्रश्न 2. हाल ही में किस देश में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय माउंटेन फिल्मोत्सव – 2022 में भारतीय हिन्दी फिल्म आइना का प्रदर्शन किया गया?
(a) बांग्लादेश
(b) भूटान
(c) नेपाल ✔️
(d) म्यांमार
प्रश्न 3. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ की लाल सूची में कौनसे भारतीय औषधीय पादपों को शामिल किया गया हैं?
(a) पटवा
(b) हिमालयन फ्रिटिलरी
(c) सालमपंजा
(d) उपर्युक्त सभी ✔️
प्रश्न 4. 18 दिसंबर 2022 कतर मे होने वाले फीफा विश्व कप के फाइनल में ट्रॉफी का अनावरण करने वाली पहली ग्लोबल एक्टर कौन है?
(a) जेनिफर लॉरेंस
(b) प्रियंका चोपड़ा
(c) स्कारलेट जोहानसन
(d) दीपिका पादुकोण ✔️
प्रश्न 5. हाल ही में इसरो द्वारा कौनसे इंजन का सफल परीक्षण किया गया?
(a) स्क्रैमजेट इंजन ✔️
(b) क्रायोजेनिक इंजन
(c) रैमजेट इंजन
(d) डुअल मोड रैमजेट इंजन
प्रश्न 6. भारत के बाहर गांधीवादी मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए किसे वर्ष 2022 का जमनालाल बजाज पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) डॉ. ओगिरत युनान
(b) डॉ. वालिद सल्याबी
(c) a और b ✔️
(d) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न 7. हाल ही में निर्वाचित हुई दिल्ली नगर निगम की पहली ट्रांसजेंडर पार्षद का नाम क्या हैं?
(a) ज्योति मॉनदल
(b) पृथिका याशीनी
(c) बॉबी किन्नर ✔️
(d) शबनम मौसी
प्रश्न 8. केरल में देश की सबसे बड़ी आयोजित होने समकालीन कला प्रदर्शनी “कोच्चि मुजिरीस” कब प्रारंभ हुई?
(a) 10 दिसंबर 2022
(b) 11 दिसंबर 2022
(c) 12 दिसंबर 2022 ✔️
(d) 13 दिसंबर 2022
प्रश्न 9. देश का सबसे बड़ा व्यावसायिक जेट टर्मिनल किस शहर के हवाई अड्डे पर शुरू किया गया?
(a) तिरुअन्नतपुरम
(b) पुणे
(c) कोच्चि ✔️
(d) विशाखापत्तनम
प्रश्न 10. 25वें श्री चंद्रशेखरेन्द्र सरस्वती राष्ट्रीय श्रेष्ठता पुरस्कार 2022 से किसे सम्मानित किया गया?
(a) अजय सूद
(b) डॉक्टर मार्थांडा वर्मा
(c) रतन टाटा
(d) वैंकय्या नायडू ✔️
प्रश्न 11. हाल ही में सिगरेट खरीदने पर प्रतिबंध किस देश द्वारा लगाया गया?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) न्यूजीलेन्ड ✔️
(c) कनाडा
(d) नार्वे
प्रश्न 12. हाल ही में जारी हुरुन ग्लोबल 500 सूची 2022 में भारत कौनसे स्थान पर रहा?
(a) 5वाँ ✔️
(b) 6वाँ
(c) 7वाँ
(d) 8वाँ
प्रश्न 13. किस देश द्वारा पहली बार महिला हस्ताक्षर वाले बैंक नोट मुद्रित किए गए?
(a) ब्रिटेन
(b) अमेरिका ✔️
(c) जर्मनी
(d) आइसलैंड
प्रश्न 14. दुबई में आयोजित हो रहे पहले इंडिया ग्लोबल फोरम का प्रारंभ कब हुआ ?
(a) 10 दिसंबर
(b) 11 दिसंबर
(c) 12 दिसंबर ✔️
(d) 13 दिसंबर
प्रश्न 15. केरल में आयोजित हो रहे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 27वां संस्करण का फोकस देश कौनसा हैं?
(a) जर्मनी
(b) सर्बिया ✔️
(c) फ्रांस
(d) जापान
प्रश्न 16. 15 दिसंबर 2022 से ‘अंडर द साल ट्री’ थिएटर फेस्टिवल के 13वां संस्करण का आयोजन किस राज्य में प्रारंभ होगा?
(a) त्रिपुरा
(b) असम ✔️
(c) पश्चिम बंगाल
(d) उत्तर प्रदेश
प्रश्न 17. जलवायु परिवर्तन मिशन शुरू करने वाला पहला राज्य कौनसा हैं?
(a) गुजरात
(b) कर्नाटक
(c) झारखंड
(d) तमिलनाडु ✔️
प्रश्न 18. आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड वितरण क्षेत्र में प्रथम पुरस्कार किस राज्य को प्रदान किया गया?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) जम्मू-कश्मीर ✔️
(d) तमिलनाडु
प्रश्न 19. किस राज्य में देश का पहला कार्बन तटस्थ फार्म स्थापित हुआ?
(a) केरल ✔️
(b) गुजरात
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक
प्रश्न 20. विद्युत मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का मुख्य अतिथि किसे बनाया गया हैं?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) द्रौपदी मुर्मु ✔️
(c) अमित शाह
(d) पीयूष गोयल