Latest Post

India is one of the few countries where capital punishment is legal and is justified under the rarest of the rare doctrine. However, it is not just the execution in principle but the process of execution which matters. Discuss (10 Marks) ATTORNEY GENERAL OF INDIA-DUTIES AND FUNCTIONS



प्रश्न 1- प्रतिवर्ष “विश्व साइकिल दिवस” (World cycle day) कब मनाया जाता है?
उत्तर- 3 जून (प्रारंभ 2018 से)।
* उद्देश्य- स्वास्थ्य तथा पर्यावरण को बेहतर रखना।
* 3 जून को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में खेल मंत्रालय के द्वारा “फिट इंडिया फ्रीडम राइडर रैली” का आयोजन मेजर ध्यान चंद स्टेडियम दिल्ली से प्रारंभ हुआ खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा इसका उद्घाटन किया गया।

प्रश्न 2- हाल ही में किसे सशस्त्र सीमा बल (SSB) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है?
उत्तर – S L थाओसेन।
* एसएसबी की स्थापना 1963 में स्पेशल सर्विस ब्यूरो (SSB) के रूप में हुई।
*2003 में सशस्त्र सीमा बल नाम दिया गया भारत-नेपाल व भारत- भूटान की सीमा पर तैनात रहती है।

प्रश्न 3- जून 2022 में देश का पहला और एशिया का सबसे बड़ा “लिक्विड मिरर टेलिस्कोप” कहां स्थापित किया गया है?
उत्तर – देवस्थल (उत्तराखंड)।
* देवस्थल उत्तराखंड आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट में स्थित है भारत कनाडा व बेल्जियम ने मिलकर बनाया है।
* उद्देश्य – आकाशगंगा के सर्वेक्षण के लिए।

प्रश्न 4- ऑपरेशन महिला सुरक्षा किस से संबंधित है?
उत्तर- रेलवे सुरक्षा बल (RPF)।
* उद्देश्य – महिलाओं की सुरक्षा यात्रा को बढ़ावा देना।

प्रश्न 5- हाल ही में किस भारतीय अमेरिकी छात्र ने 2022 स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी में पहली बार स्पेल ऑफ मुकाबले में खिताब जीता है?
उत्तर- हरिनी लोगन।
* मतलब 90 सेकंड में कितने सही शब्दों का उच्चारण किया जाएगा।
* हरिनी लोगन ने 90 सेकेंड में 21 सही शब्दों का उच्चारण किया है।

प्रश्न 6- 4 जून 2022 को “खेलो इंडिया” युवा खेल 2021 किस राज्य में प्रारंभ हुआ है?
उत्तर- हरियाणा (पंचकूला)।
* खेलो इंडिया युवा खेल 2021 का शुभंकर “धाकड़” है तथा सार्वजनिक खेलो इंडिया युवा खेल में हरियाणा राज्य के खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे।

प्रश्न 7- हाल ही में किस केंद्र शासित प्रदेश ने सड़कों और कालोनियों का नाम बदलकर भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखने की योजना बनाई है?
उत्तर- दिल्ली सरकार।

प्रश्न 8- 3 जून 2022 को INS निशंक और INS अक्षय को कहां पर सेवा मुक्त किया गया है?
उत्तर- मुंबई।
* INS निशंक और INS अक्षय ने 32 वर्षों तक सेवा प्रदान की है और निर्माण पॉटी शिपयार्ड (जॉर्जिया) में हुआ।
* ऑपरेशन तलवार वह ऑपरेशन पराक्रम में INS अक्षय व INS निशंक ने भाग लिया था।

प्रश्न 9- 2 जून 2022 को जानी-मानी शख्सियत पदम श्री सम्मानित “भजन सोपोरी” का निधन हो गया वह किससे संबंधित है ?
उत्तर – संतूर वादक।

प्रश्न 10- हाल ही में संयुक्त राष्ट्र संघ ने किस देश का नाम बदलने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है?
उत्तर – तुर्की।
* तुर्की का नया नाम तुर्कीय होगा, तुर्की की राजधानी अंकारा है।

प्रश्न 11- मेटा के नए मुख्य परिचालन अधिकारी (chief Operating Officer) कौन बने हैं?
उत्तर- जेवियर ओलीवन।


1. उत्तराखंड में भारत का पहला लिक्विड-मिरर टेलीस्कोप

2. इसरो अध्यक्ष ने नई अंतरिक्ष यान निर्माण सुविधा का उद्घाटन किया

3. स्वदेश दर्शन योजना को नया रूप देते हुए इसका दूसरा चरण शुरू किया गया-पर्यटन सचिव

4. पर्यटन मंत्रालय ने नेशनल स्ट्रैटजी फॉर सस्टेनेबिल टूरिज्म एंड रिस्पॉन्सिबिल ट्रैवलर अभियान का शुभारम्भ किया

5. डच फिल्म ‘टर्न योर बॉडी टू द सन’ ने जीता मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह 2022 में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र के लिए स्वर्ण शंख पुरस्कार

6. राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद गीता प्रेस गोरखपुर के शताब्दी समारोह में शामिल हुए

7. एनसीसी का पुनीत सागर अभियान 5 जून 2022 को संपन्न होगा

8. आईएनएस निशंक और आईएनएस अक्षय को सेवामुक्त किया गया

9. चंडीगढ़ में भारतीय वायुसेना विरासत केन्द्र की स्थापना के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

10. केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री, डॉ. वीरेंद्र कुमार ने “श्रेष्ठ” योजना की शुरूआत की

11. पोसोको ने आईएमडी के साथ बेहतर विद्युत ग्रिड प्रबंधन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

12. ड्रैगनफ्लाई ‘प्लैटिगोम्फस बेनरिटेरम’ की एक नई प्रजाति का नाम पूर्वोत्तर में दो महिलाओं द्वारा किये गए अग्रणी कार्यों के लिये उनके नाम पर रखा गया

13. एचडीएफसी और एक्सेंचर का डिजिटल परिवर्तन के लिए समझौता

14. मेघालय ने संयुक्त राष्ट्र विश्व शिखर सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ परियोजना पुरस्कार जीता

15. तमिलनाडु सरकार का आईपीपीबी के साथ डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र के लिए समझौता

16. दिल्ली सरकार कॉलोनियों और सड़कों का नाम बाबासाहेब अंबेडकर के नाम पर रखेगी

17. भारतीय अमेरिकी हरिनी लोगन ने 2022 स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी जीती

18. पोलैंड की इगा स्वियातेक ने फ्रेंच ओपन महिला सिंगल्स का खिताब जीता

19. हरियाणा में खेलो इंडिया युवा खेल शुरू

20. राष्ट्रीय उद्यानों, वन्यजीव अभयारण्यों में सीमा से 1 किमी का ESZ (Eco Sensitive Zone) होना चाहिए: सर्वोच्च न्यायालय

21. राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के साथ ई-संजीवनी को एकीकृत किया गया

22. 41 उम्मीदवार राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित; शेष 16 सीटों के लिए चुनाव 10 जून को

23. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने चंपावत सीट से विधानसभा उपचुनाव जीता

24. 27 मई को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.854 अरब डॉलर बढ़कर 601.363 अरब डॉलर हो गया

25. RBI ने विदेशी देनदारियों, म्यूचुअल फंड की संपत्ति, AMCs पर वार्षिक सर्वेक्षण शुरू किया
सरकार ने 2021-22 के लिए 8.1% EPF ब्याज दर की पुष्टि की

26. मानव पर्यावरण पर 1972 के पहले संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में स्टॉकहोम+50 सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है

27. 3 जून को मनाया गया विश्व साइकिल दिवस

28. छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए ‘पीएम श्री स्कूल’ स्थापित करेगा केंद्र: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

29. महाराष्ट्र सरकार ने नागरिकों को सेक्टर से जुड़ी सुविधाओं का लाभ उठाने में मदद करने के लिए ‘फेसलेस रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO)’ लॉन्च किया

30. भारत और इज़रायल ने राजनयिक संबंधों के 30 साल पूरे होने पर रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए ‘विजन स्टेटमेंट’ अपनाया; रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके इजरायली समकक्ष बेनी गैंट्ज़ ने नई दिल्ली में द्विपक्षीय वार्ता की

31. तेलंगाना का स्थापना दिवस 2 जून को मनाया गया

32. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने फ्रांसीसी समकक्ष के साथ भारत-फ्रांस रणनीतिक सहयोग और अन्य द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की

33. जाने-माने संतूर वादक पंडित भजन सोपोरी का 74 साल की उम्र में निधन

34. पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा नई दिल्ली में ‘स्टार्ट-अप इंडिया-2022 एक्सपो एंड कॉन्क्लेव’ आयोजित किया गया

35. डेनमार्क यूरोपीय संघ की आम रक्षा नीति में शामिल होने के लिए वोट किया

Leave a Reply

error: Content is protected !!