Latest Post

India is one of the few countries where capital punishment is legal and is justified under the rarest of the rare doctrine. However, it is not just the execution in principle but the process of execution which matters. Discuss (10 Marks) ATTORNEY GENERAL OF INDIA-DUTIES AND FUNCTIONS

Q. 1. हाल ही में ADB और किस देश की सरकार ने एशिया प्रशांत क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के लिए साझेदारी की है?
(A) भारत
(B) सिंगापुर ✅
(C) चीन
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. 2. हाल ही में कौनसा शहर SCO की पहली सांस्कृतिक और पर्यटन राजधानी होगा?
(A) बीजिंग
(B) गया
(C) वाराणसी ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. 3. हाल ही में अपनी खुद की इन्टरनेट सेवा वाला पहला राज्य कौनसा बना है?
(A) असम
(B) केरल ✅
(C) तेलंगाना
(D) कर्नाटक

Q. 4. हाल ही में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 कहां शुरू हुयी है?
(A) परिस
(B) मोस्को
(C) यूजीन ✅
(D) इनमे से कोई नहीं

Q. 5. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के किस जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया है?
(A) झांसी
(B) जालौन ✅
(C) महोवा
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. 6. हाल ही में किस पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता अवध कौशल का निधन हुआ है?
(A) पद्मश्री ✅
(B) पद्म भूषण
(C) पद्म विभूषण
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. 7. हाल ही में वित्त मंत्रालय द्वारा भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की विक्री के लिए लागू GST दर कितनी है?
(A) 01%
(B) 02%
(C) 00% ✅
(D) 03%

Q. 8. हाल ही में किस राज्य में भारत के पहले मंकीपॉक्स के मामले की पुष्टि हुयी है?
(A) गोवा
(B) केरल ✅
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु

Q. 9. हाल ही में किस देश द्वारा ब्रह्माण्ड में डार्क मैटर का पता लगाने के लिए लक्स जेप्लिन नामक अत्यधिक संवेदनशील प्रयोग किया गया?
(A) अमेरिका ✅
(B) रूस
(C) चीन
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. 10. हाल ही में वेदांत ने किस IIT में स्थापित स्टार्टअप डिटेक्ट टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी की है?
(A) IIT मुंबई
(B) IIT मद्रास ✅
(C) IIT कानपुर
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. 11. हाल ही में किसने प्रोजेक्ट 17A स्टील फ्रिगेट ‘दनागिरी’ लांच किया है?
(A) पीयूष गोयल
(B) धर्मेन्द्र प्रधान
(C) राजनाथ सिंह ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. 12. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ई-FIR सेवा का शुभारम्भ किया है?
(A) बिहार
(B) उत्तराखंड ✅
(C) गुजरात
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. 13. हाल ही में किसने REC के निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है?
(A) अतुल सिंह
(B) राहुल श्रीवास्तव
(C) वी के सिंह ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. 14. हाल ही में दिया मिर्जा और अफरोज शाह को किस राज्य सरकार द्वारा मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया?
(A) ओडिशा
(B) महाराष्ट्र ✅
(C) राजस्थान
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. 15. हाल ही में कौन 41वें विला डी बेनास्क इंटरनेशनल शतरंज ओपन में विजेता बने हैं?
(A) डी गुकेश
(B) हर्षित राजा
(C) अरविन्द चितंबरम ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

Leave a Reply

error: Content is protected !!