Latest Post

India is one of the few countries where capital punishment is legal and is justified under the rarest of the rare doctrine. However, it is not just the execution in principle but the process of execution which matters. Discuss (10 Marks) ATTORNEY GENERAL OF INDIA-DUTIES AND FUNCTIONS

1⃣जम्मू-कश्मीर ई-गवर्नेंस वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश बना #state
पूरी तरह से गवर्नेंस मोड को अपनाने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर बन चुका है ।
अब जम्मू कश्मीर में सभी सरकारी सेवाओं का माध्यम ऑनलाइन ही होगा ।
जम्मू कश्मीर के वर्तमान उप राज्यपाल मनोज सिन्हा है ।

2⃣Amazon दुनिया का सबसे मूल्यवान ब्रांड बना #report
जैफ बेजॉस की कंपनी अमेजॉन हाल ही में जारी ब्रांड वैल्यूएशन कंसलटेंसी ब्रांड फाइनेंस की रिपोर्ट के अनुसार 2023 में Apple को पीछे छोड़ते हुए Amazon सबसे मूल्यवान ब्रांड बना है ।
Amazon के बाद Apple दूसरे, Google तीसरे स्थान पर हैं ।
Tiktok भी दसवें स्थान पर हैं ।
भारत का TATA समूह Top 100 में एकमात्र है, जिसका स्थान 69 है ।

3⃣Google साउंडपोड बाइ गूगल पर लांच करेगा #imp
भारत में रिटेल दुकानदारों पर Paytm के soundpod की तरह Google Pay भी अपना साउंडपोड लॉन्च करने वाला है ।

4⃣भारत-मिस्र युद्धाभ्यास साइक्लोन-1 शुरू #defence
भारत और मिस्र देश के बीच में पहली बार संयुक्त युद्ध अभ्यास साइक्लोन-1 का आयोजन राजस्थान के जैसलमेर में शुरू हुआ ।
14 जनवरी को शुरू हुआ यह युद्ध अभ्यास 14 दिनों रेगिस्तान में तक चलेगा ।
#Note
मिस्र उत्तरी अफ्रीका में एक देश हैं जिसकी राजधानी काहिरा है और नील नदी यहां की प्रमुख नदी है ।
मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सीसी हैं ।
2022 में मिस्र में COP-27 का आयोजन हुआ था ।

5⃣INS वागिर भारतीय नौसेना में शामिल हुई #defence
कलवरी श्रेणी की पांचवी और अंतिम पनडुब्बी INS वागिर को भारतीय नौसेना में शामिल कर लिया गया है ।
इसका निर्माण मझगांव डॉकयार्ड लिमिटेड में किया गया है ।
इस समारोह में नौसेना अध्यक्ष एडमिरल हरि कुमार भी शामिल थे ।
1. INS kalvari
2. INS Khanderi
3. INS karanj
4. INS Vela
5. INS Vagir

6⃣पुणे में बनेगा सबसे गहराई पर मेट्रो स्टेशन #state
पुणे में एक मेट्रो स्टेशन 108.59 फीट गहराई पर बनाया जाएगा, जो देश का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन होगा ।
यह स्टेशन पुणे का सिविल कोर्ट इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन होगा ।

7⃣प्रसिद्ध असमिया कवि नीलमणि फुकण का निधन #death
प्रसिद्ध असमिया कवि और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता नीलमणि फुकण का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया ।
1990 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था तथा 2020 में 56 वां ज्ञानपीठ पुरस्कार दिया गया था ।
प्रमुख रचनाएं : कबिता, गुलापी जामुर लागना, आदि

8⃣भारत ने मालदीव को 40 मिलियन डॉलर ऋण सहायता दी #economy
विदेश मंत्री एस जयशंकर की मालदीव यात्रा के दौरान मालदीव में खेल के बुनियादी ढांचे के लिए 40 मिलियन डॉलर की ऋण सहायता की घोषणा की है ।

9⃣न्यूजीलैंड के नए प्रधानमंत्री बनेंगे क्रिस हाॅपकिंस #int
जेसिंडा अर्डन के इस्तीफे की घोषणा के बाद में लेबर पार्टी के क्रिस हाॅपकिंस न्यूजीलैंड के नए प्रधानमंत्री बनने वाले हैं ।

☑️ Best Exams Notes Daily Update ✓

📝 23 January 2022 | #Current_Affairs

 

1. विश्व बैंक की रिपोर्ट “माइग्रेशन एंड डेवलपमेंट ब्रीफ’ के अनुसार 100 अरब डॉलर की प्रेषण प्राप्त करने वाला दुनिया का पहला देश कौन सा बन गया हैं?- भारत / According to the World Bank report “Migration and Development Brief”, which country has become the first country in the world to receive $100 billion in remittances? – India

 

2. किस राज्य में मोटे अनाज से संचालित देश का पहला एथेनाॅल सयंत्र का उद्धाटन किया गया हैं?- बिहार / In which state the country’s first ethanol plant operated from coarse grains has been inaugurated? – Bihar

 

3. किस राज्य में स्थित मोढेरा गांव देश का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव बना हैं?- गुजरात / Modhera village located in which state has become the country’s first solar powered village? – Gujarat

 

4. किस राज्य में देश का पहला लिक्विड मिरर टेलीस्कोप स्थापित किया गया हैं?- उत्तराखंड / In which state the country’s first liquid mirror telescope has been established? – Uttarakhand

 

5. सैटेलाइट स्पेक्ट्रम नीलामी करने वाला दुनिया का पहला देश कौन सा बन गया है?- भारत / Which has become the first country in the world to auction satellite spectrum?- India

 

6. किस राज्य सरकार ने बच्चों के अनुकूल पुलिस थानों की घोषणा की है?- ओडिशा / Which state government has announced child friendly police stations?- Odisha

 

7. किसे ‘नि-क्षय’ पहल की राष्ट्रीय दूत नियुक्त किया गया है?- दीपा मलिक / Who has been appointed as the national ambassador of ‘Ni-Kshaya’ initiative?- Deepa Malik

 

8. किस केंद्रीय मंत्री द्वारा ‘सीएपीएफ ई आवास’ पोर्टल लाॅन्च किया गया हैं?- अमित शाह / Which union minister has launched the ‘CAPF e Awas’ portal? – Amit Shah

 

9. किस केंद्रीय मंत्री द्वारा ई-लर्निंग प्लेटफाॅर्म ‘भारत विद्या’ लाॅन्च किया हैं?- निर्मला सीतारमण / Which Union Minister has launched the e-learning platform ‘Bharat Vidya’? – Nirmala Sitharaman

 

10. किस केंद्रीय मंत्री द्वारा अमृत महोत्सव पॉडकास्ट लाॅन्च किया गया है?- जीके रेड्डी / Amrit Mahotsav podcast has been launched by which union minister?- GK Reddy

 

11. जर्मनी में नाजीवाद की वकालत किसने की थी?- एडोल्फ हिटलर / Who advocated Nazism in Germany? – Adolf Hitler

 

12. भारत की संसद ने पर्यावरण संरक्षण बिल किस वर्ष पारित किया।- 1986 / In which year did the Parliament of India pass the Environment Protection Bill? – 1986

 

13. प्रथम केंद्रीय विधान सभा का गठन कब किया गया था?- 1921 / When was the first Central Legislative Assembly formed? – 1921

 

14. किस अधिनियम में नियंत्रक महालेखा परीक्षक नामक पद का सुझाव दिया गया?- 1919 का अधिनियम / In which act the post of Comptroller and Auditor General was suggested? – Act of 1919

 

15. भारत के संविधान में भारत को किस रूप में वर्णित किया गया है?- राज्यों का संघ / In what form is India described in the Constitution of India? – Union of States

 

16. भारतीय संविधान की रचना के समय संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार कौन था?- बी. एन. राव / Who was the constitutional advisor of the Constituent Assembly at the time of framing the Indian Constitution? – B. N. Rao

 

17. भारतीय रेलवे और किस आईआईटी संस्थान ने मिलकर भारत के पहले हाइपरलूप विकसित करने के लिए समझौता किया हैं?- आईआईटी मद्रास / Indian Railways and which IIT institute have tied up together to develop India’s first hyperloop? – IIT Madras

 

18. किस आईआईटी संस्थान में प्रौद्योगिकी नवाचार केंद्र तिहान का उद्धाटन किया गया हैं?- आईआईटी हैदराबाद / Technology Innovation Center TIHAN has been inaugurated in which IIT institute? – IIT Hyderabad

 

19. किस आईआईटी संस्थान ने व्हार्टन-क्यूएस रीइमेजिन एजुकेशन अवार्ड्स 2022 जीता हैं?- आईआईटी मद्रास / Which IIT institute has won the Wharton-QS Reimagine Education Awards 2022?- IIT Madras

 

20. किस आईआईटी संस्थान के शोधकर्ताओं ने समुद्री लहरों से बिजली उत्पन्न करने वाली तकनीक विकसित की हैं?- आईआईटी मद्रास / Researchers of which IIT institute have developed technology to generate electricity from sea waves? – IIT Madras

 

21. सभी जिलों में 5जी सेवा पाने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बन गया हैं?- गुजरात / Which has become the first state in the country to get 5G service in all the districts?- Gujarat

Leave a Reply

error: Content is protected !!