मित्रों इस टॉपिक में महत्वपूर्ण प्रश्नो का संकलन किया गया है ।
उत्तर जानने के लिए क्विज में भाग ले उसके बाद उत्तर प्रदर्शित हो जायेगा ।
BPSC के फुल टेस्ट सीरीज फ्री के लिए कमेंट बॉक्स में 10 लोग आग्रह करे।
हमारे TELEGRAM से जुड़ने के लिए नीचे क्लिक करे
[ays_quiz id=”4″]
कौनसी नदी कर्क रेखा को दो बार पार करती है ?
(A) नर्मदा (B) ताप्ती (C) चम्बल (D) माही
नर्मदा घाटी किन पर्वत श्रेणियों के मध्य स्थित है ?
(A) विन्ध्याचल एवं अरावली (B) विन्ध्याचल एवं सतपुड़ा (C) विन्ध्याचल एवं पूर्वीघाट (D) विन्ध्याचल एवं पश्चिमी घाट
भारत का सर्वाधिक वर्षा का क्षेत्र है
(A) मॉसीनराम (B) चेरापूंजी (C) महाबलेश्वर (D) अमरकण्टक
मानसून की उत्पत्ति के प्रमुख कारण
(A) पूर्वी तथा पश्चिमी जेट (B) आई.टी.सी.जेड. (C) अलनीनो
(D) उपर्युक्त सभी
हीराकुड बाँध परियोजना अवस्थित
(A) कावेरी (B) गोदावरी (C) महानदी (D) चम्बल
औद्योगिक प्रदेशों के विभाजन का आधार है
(A) पंजीकृत कारखानों की इकाइयों की संख्या (B) औद्योगिक कर्मचारियों की संख्या (C) द्वितीयक क्रियाओं में संलग्न जनसंख्या (D) उपर्युक्त सभी
2011 के अनुसार भारत में सर्वाधिक जनसंख्या का राज्य है
(A) पश्चिमी बंगाल (B) बिहार (C) उत्तर प्रदेश (D) महाराष्ट्र
गिरफ्तारी के आधारों को सूचित करने का अधिकार संविधान का कौनसा अनुच्छेद प्रदान करता है ?
(A) अनुच्छेद 20 (B) अनुच्छेद 21 (C) अनुच्छेद 22 (D) अनुच्छेद
संसद में एक सदस्य द्वारा मौखिक उत्तर चाहने वाले प्रश्न को कहा जाता है? (A) तारांकित प्रश्न (B) अतारांकित प्रश्न (C) अल्पसूचना प्रश्न
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
किस संवैधानिक संशोधन द्वारा अनुच्छेद 352 में ‘आन्तरिक अशांति’ के स्थान पर ‘सशस्त्र विद्रोह’ शब्दावली लाई गई ?
(A) 42वाँ संशोधन (B) 44वाँ संशोधन _ (C) 48वाँ संशोधन (D) 52वाँ संशोधन
पंचायत के वार्षिक लेखों एवं वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा मुख्य कार्य है
(A) ग्राम पंचायत का (B) ग्राम सभा का (C) जिला पंचायत का
(D) कलेक्टर का
उच्च न्यायालय के अधीनस्थ न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है
(A) वरिष्ठ न्यायाधीश (B) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश (C) राज्यपाल (D) मुख्यमंत्री
किसी राज्य में राज्यपाल को मनोनीत करने से पूर्व उस राज्य के मुख्यमंत्री से सलाह करना है
(A) अभिसमय (B) संवैधानिक प्रावधान (C) नियम (D) सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय
संविधान के अनुच्छेद 323 के अनुसार राज्य लोकसेवा आयोग का कर्तव्य है कि वह आयोग द्वारा वर्षभर में किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत कीजिए. यह रिपोर्ट किसके समक्ष प्रस्तुत की जाती है ?
(A) मुख्यमंत्री (B) विधानसभा (C) मंत्रिमण्डल (D) राज्यपाल
ऋग्वेद में वर्णित अयस् है
(A) धातु (B) बर्तन (C) अनाज (D) पशु
वैवेल योजना (1945) पर विमर्श के लिए सम्मेलन कहाँ बुलाया गया था ?
(A) नई दिल्ली (B) कलकत्ता (C) शिमला (D) नैनीताल
विक्रमशिला विश्वविद्यालय का संस्थापक
(A) गोपाल (B) मेवात (C) रामपाल (D) महिपाल
दस राजाओं का युद्ध सम्बन्धित है।
(A) अग्वेद से (B) इण्डिका से (C) अर्थशास्त्र हो (D) ये सभी
निम्नलिखित में से कौनसी पुस्तक भवभूति में नहीं लिखी है?
(A) मालतीमाधव (B) कविप्रिया (C) महावीरचरित (D) उत्तररामचरित
शिवाजी के अष्टप्रधान में किसे सामान्यतः युद्ध क्षेत्र की जिम्मेदारी नहीं दी जाती थी ?
(A) मंत्री एवं सचिव (B) मत्री एवं सुमन्त (C) पंडितराव एवं न्यायाधीश
(D) सचिव एवं सुमन्त
भारत की पंचवर्षीय योजना का प्रारूप किस देश से लिया गया है ?
(A) यू.एस ए. (B) यू.एस.एस.आर. (C) यू.के. (D) यू ए.ई.
निम्नलिखित में से कौन चौदहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष हैं ?
(A) अजय नारायण झा (B) उर्जित पटेल (C) वाई वी. रेड्डी (D) सुषमा नाथ
भारत में श्वेत क्रांति की शुरूआत राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की स्थापना के साथ हुई. इस बोर्ड की स्थापना किस वर्ष में हुई ?
A) 1962 ई. (B) 1970 ई. (C) 1975 ई (D) 1980 ई.
सिंदरी उर्वरक कारखाना कहाँ पर स्थित है ?
(A) छत्तीसगढ़ (B) मध्य प्रदेश (C) झारखण्ड (D) ओडीशा
प्रो. महालनोबिस प्रारूप को भारत की किस पंचवर्षीय योजना में शामिल किया गया ?
(A) प्रथम (B) द्वितीय (C) तृतीय (D) चतुर्थ
भारतीय रुपया व्यापार किस देश के साथ होता है ?
(A) अमेरिका (B) रूस (C) चीन (D) जापान
‘कंडीशन ऑफ इकानॉमिक प्रोग्रेस’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) डॉ. गौरव दत्त (B) कॉलिन क्लार्क (C) आई जी. पटेल
(D) हेक्स्च र ओहलिन
“भारी उद्योग का विकास औद्योगीकरण का पर्यायवाची है.” किसने कहा था ?
(A) जवाहर लाल नेहरू (B) सरदार वल्लभ भाई पटेल (C) प्रोफेसर महालनोबिस (D) प्रणव के बर्मन
जीवाश्म ईंधन की तुलना में नाभिकीय ऊर्जा है
(A) महंगी (B) सस्ती (C) विनाशकारी (D) परेशानी रहित
प्रतिजैविक पेनिसिलिन निम्नलिखित जीव से प्राप्त होता है
(A) जीवाणु (B) विषाणु (C) पौधा (D) जन्तु
कौनसा पौधा जल में उपस्थित प्रदूषक । को सर्वाधिक अवशोषित करता है ?
(A) आम (B) नारियल (C) हाइड्रिला (D) इकोरनिया
चिपको आन्दोलन किस स्थान से प्रारम्भ । हुआ ?
(A) पटना (B) त्रिशूर (C) गढ़वाल हिमालय (D) जम्मू
अपने जल स्रोतों की सुरक्षा के लिए किस वर्ष में भारत सरकार ने जल (प्रदूषण नियत्रंण एवं रोकथाम) अधि नियम लागू किया ?
(A) 1984 ई. (B) 1974 ई. (C) 1972 ई. (D) 1987 ई.
ओलम्पिक ध्वज सर्वप्रथम कब और कहाँ फहराया गया ?
(A) 1912 स्टॉकहोम (स्वीडन) (B) 1908 लंदन (इंग्लैण्ड) (C) 1920 एंटवर्प (बेल्जियम) (D) 1896 एथेन्स (ग्रीस)
वर्ष 2022 के राष्ट्रमण्डल खेल किस शहर में आयोजित होंगे ?
(A) मेलबोर्न (B) ग्लास्गो (C) बर्मिघम (D) विक्टोरिया
डंक शॉट’ किस खेल से सम्बन्धित है
(A) हॉकी (B) फुटबाल (C) सॉफ्टबाल (D) बास्केटबाल