1. किस अधिनियम के द्वारा ब्रिटिश संसद ने चाय और चीन के साथ व्यापार को छोड़कर ईस्ट इंडिया कंपनी के भारत के साथ व्यापारिक एकाधिकार को समाप्त कर दिया था ? (A) 1813 का चार्टर अधिनियम (B) 1833 का चार्टर अधिनियम (C) 1853 का चार्टर अधिनियम (D) 1873 का चार्टर अधिनियम
2. निम्नलिखित में से किस देश में जनसंख्या का घनत्व सबसे कम है ? (A) मंगोलिया (B) सउदी अरब
(C) इराक (D) अफगानिस्तान
3. ध्वनि की प्रबलता निम्नलिखित से मापी जाती है(A) आवृत्ति (B) आयाम (D) तरंगदैर्घ्य
3. भारत सरकार ने नार्वे सरकार के साथ मिलकर एक जैव विविधता नीति (C) वेग एवं कानून के केन्द्र की स्थापना की है(A) देहरादून में (B) चेन्नई में (C) शिलांग में (D) नई दिल्ली में
4. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं (A) सोना – कोलार (B) कोयला – झरिया (C) लौह – अयस्क – गुन्टूर (D) हीरा – पन्ना
5. निम्नलिखित में से कहाँ लिग्नाइट के प्रमुख भण्डार नहीं है ? (A) गुजरात (B) पश्चिम बंगाल (C) झारखण्ड (D) पुदुचेरी
6. लोमबोक जलडमरूमध्य किन दो द्वीपों के मध्य स्थित है ? (A) बाली एवं लोमबोक (B) लोमबोक एवं सम्बावा (C) सम्बावा एवं जावा (D) जावा एवं बाली
7. चेरूथानी बाँध किस नदी पर अवस्थित है ?(A) पेरियार (C) भवानी (B) पम्पार (D) काबिनी
8. निम्नलिखित में से कौन गर्म धारा है ?(A) फोकलैण्ड धारा (B) ब्राजील धारा (C) लैब्रोडोर धारा
(D) कनारी धारा
9. निम्नलिखित में से कौन काँच को गहरा नीला रंग प्रदान करता है ? (A) कोबाल्ट ऑक्साइड (B) क्यूप्रिक ऑक्साइड (C) फैरिक ऑक्साइड (D) निकल ऑक्साइड
10. भारतीय रुपए को चालू खाते में पूर्ण परिवर्तनीय बनाया गया था(A) 1994 (B) 1995 (C) 1996 (D) 1997 11. विश्व का सर्वाधिक कॉफी (Coffee) उत्पादक देश है(A) बोलीविया (C) चीन (B) ब्राजील (D) भारत
12. भारत सरकार द्वारा शुरु किए गए प्रोजेक्ट एलिफेंट (Project Elephant) से सम्बन्धित निम्न में से कौनसा कथन गलत है ? (A) यह 1991-92 में शुरू किया गया ( था. (B) यह मानव और हाथी के बीच टकराव की समस्या पर काम करता है. (C) यह केवल जंगली हाथियों के कल्याण पर केन्द्रित है. (D) इसे केन्द्र द्वारा प्रायोजित योजना के रूप में आरम्भ किया गया था.
13. निम्नलिखित में से किसे अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) का मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त किया गया है ? (A) गीता गोपीनाथ (B) मौरिस ओब्सफेल्ड (C) क्रिस्टीन लेगार्ड (D) राधा पॉल
14. निम्नलिखित में से किस स्थान पर भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान है ? (A) आगरा (B) कानपुर (C) लखनऊ (D) वाराणसी www.gurujiclasses.com
15. सिंगरौली लघु जल विद्युत् परियोजना अवस्थित है(A) मध्य प्रदेश (B) बिहार (C) छत्तीसगढ़ (D) उत्तर प्रदेश