Latest Post

Briefly explain the major provisions of the Information Technology (Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) Rules, 2021. Also, highlight the social media intermediaries’ concerns regarding these rules After 62 years of signing the Indus waters treaty, India has moved to amend this treaty with Pakistan. Discuss the reasons for this pathbreaking intention of India to modify the treaty with implications on India-Pakistan relations further.
  1. यूनेस्को / गुइलर्मो कानो विश्व प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार 2021- मारिया रेसा ।
  2. हाल ही में कहा अनुच्छेद 311 का पहली बार इस्तेमाल किया गया – कुपवाड़ा में एक अध्यापक को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के कारन पद से हटाया गया ।
  3. जयलोफिश दीपकी – तमिलनाडु में सांप की एक प्रजाति खोजी गयी है ।
  4. भारतीय सेना का पहला हरित सोलर  संयंत्र सिक्किम में स्थापित किया गया ।
  5. विश्व हाथ स्वच्छता दिवस 5 मई को मनाया जाता है ।
  6. 2 करोड़ से ज्यादा के कारोबार करने की स्थिति में NRI को भारत में टैक्स भरना पड़ेगा। CBDT  ने SEP – सिग्नीफिकेंट इकनोमिक प्रजेंस के तहत जो 2018 से लागु है के द्वारा ये टैक्स लगाया है
  7. विश्व खिलाड़ी दिवस -7 मई
  8. गोप बंधू स्वस्थ्य बीमा योजना – ओडिशा सरकार द्वारा पत्रकार हेतु
  9. विश्व का सबसे लम्बा पैदल यात्री पुल – पुतर्गाल में पाइवा नदी के ऊपर
  10. पुतर्गाल राजधानी – लिस्बन
  11. बी कल्याणम – निधन , गाँधी जी के पूर्व निजी सचिव 1943-48 तक    [ गाँधी जी की हत्या के समय यही उनके निजी सचिव थे ]
  12. नुवान जोएसा– श्री लंका के पूर्व क्रिकटर ो कोच  भर्ष्टाचार के चलतेICC द्वारा 6 वर्ष के लिए निलंबित
  13. मेघालय के पश्चिम खासी पहाड़ी जिले के आसपास के क्षेत्र से 100 मिलयन साल पुराने सेरोपोड डायनासोर  के जीवाश्म हड्डी के टुकड़े मिले
  14. मेफ्लावर -400 – दुनिया का पहला कृतिम बुद्धिमता [a1] साचलित जहाज
  15. पार्कर सोलर प्रोब मिशन – नासा  द्वारा ;  2018 में डेल्टा राकेट से 7 वर्ष में सूर्य के वातावरण में पहुंचेगा
  16.  देश का पहला ड्राइव इन वक्सीनेशन सेण्टर का उद्घाटन – मुंबई
  17. भारत सरकार के प्रधान बैज्ञानिक सलाहकार – के  विजय राघवन
  18. चरण पादुका अभियान – म. प्र द्वारा प्रवासी मजदूरो हेतु
  19. नेपाल के रीता ने 25 बी बार एवेरस्ट फ़तेह  कर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा । नेपाली पर्वतारोही  कामी रीता सरोपा ने शुक्रवार को माउंट एवेरस्ट की चोटी पर 25 बार चढ़ने में सफलता हासिल की इसके साथ ही 51 बर्षीय रीता विश्व के सबसे ऊचे शिखर पर 25 बार चढ़ने वाली दुनिया के पहले पर्वतारोही बन  गए
  20. माउंट सिनबाग ज्वालामुखी  में विस्फोट इंडोनेशिया  का सबसे ख़तरनाक ज्वालामुखी माउंट सिनाबाग करीब 8 माह बाद फिर फट पड़ा है।इससे निकली राख आकाश में 5 से 7 किलोमीटर  की ऊचाई  तक गयी
  21. यूरोपियन  निवेश बैंक EIB  और भारतीय  स्टेट बैंक  SBI  मिलकर  जलवायु  परिवर्तन और सतत विकास की दिशा में काम करने वाली भारतीय msme  कम्पनी  में कुल 10 करोड़  यूरो  यानि 900 करोड़  का निवेश करेगा
  22. शांति रक्षक युवराज सिंह  संयुक्त  राष्ट  में मरणोपराँत  सम्मानित  युवराज सिंह  पिछले साल शांति सेना में ड्यूटी के दौरान  शहीद हो गए थे  गुरुबार को संयुक्त  राष्ट्र  ने साल 2020 में शहीद  हुए 336 लोगो को सम्मानित  किया
  23. ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री – सकॉट मॉरिसन है ।

आज का यह करंट अफेयर्स रिलेटेड टॉपिक विभिन्न अख़बारों से लिया गया है ।

अगर कोई इस वेबसाइट से जुड़ना चाहता हो तो फेसबुक पर https://www.facebook.com/groups/188440863116434

ज्वाइन करे ।

टेलीग्राम लिंक –

whatsapp – 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!