1. किस स्टार्टअप ने कार्बन फुटप्रिंट सेंसिटाइज करने वाला ऐप लॉन्च किया है?
(a) माईप्लान8 ✔️
(b) डिजिटल ग्रीन
(c) डिवाइस अर्थ
(d) ज़ुनरूफ़
प्रश्न 2. निम्न में से कौन अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज बन गए है?
(a) जो रूट
(b) बेन स्ट्रोक
(c) केन विलियम्सन
(d) डेविड वार्नर ✔️
प्रश्न 3. पहले ‘केआर गौरी अम्मा नेशनल अवार्ड’ से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) बोंदिता आचार्य
(b) एलिडा ग्वेरा ✔️
(c) अल्बर्टीना अल्मेडा
(d) इकबाल अहमद अंसारी
प्रश्न 4. किस राज्य की शहरी सेवाओं में सुधार के लिए, भारत सरकार ने एडीबी के साथ $125 मिलियन के लोन के लिए करार किया है?
(a) तमिलनाडु ✔️
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) केरल
प्रश्न 5. इंडियन ऑयल ऑफिसर्स एसोसिएशन का प्रेसिडेंट किसे चुना गया है?
(a) अनिल सक्सेना
(b) कुलदीप सिंह राणा
(c) संजय सिंह ✔️
(d) ऋतुराज बरुआ
प्रश्न 6. किस देश ने हाल ही में भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के सम्मान में एक विशेष डाक टिकट जारी किया है?
(a) रूस
(b) सर्बिया ✔️
(c) स्पेन
(d) अर्जेंटीना
प्रश्न 7. ‘ग्रीन मेथनॉल’ के कमर्शियल प्रोडक्शन की सुविधा के विकास के लिए NTPC ने किसके साथ एक MoU साइन किया है?
(a) मैयर टेक्निमोंट ग्रुप ✔️
(b) टाटा पॉवर
(c) लेट्यूस ग्रो
(d) ब्लू एप्पल
प्रश्न 8. हाल ही में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने किस संस्थान के सहयोग से देश का पहला H9N2 टीका विकसित किया हैं?
(A) राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान ✔️
(B) राष्ट्रीय पशु पोषण और शरीर विज्ञान संस्थान
(C) केन्द्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान
(D) केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान
प्रश्न 9. भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा रेलवे स्टेशन आधुनिकीकरण की कौनसी योजना प्रारंभ करने की घोषणा की है?
(A) रेल कौशल विकास योजना
(B) अमृत भारत स्टेशन योजना ✔️
(C) एक स्टेशन एक उत्पाद
(D) स्मार्ट स्टेशन योजना
प्रश्न 10. हाल ही में दक्षिण कोरिया में पहली बार ‘ब्रेन- ईटिंग अमीबा’ से व्यक्ति की मौत हुई हैं यह अमीबा क्या है?
(A) विषाणु
(B) कवक
(C) प्रोटोजोआ ✔️
(D) जीवाणु
प्रश्न 11. देश की किस महारत्न कंपनी द्वारा उत्तर प्रदेश और छतीसगढ़ में पहली बार सघन टीबी उन्मूलन परियोजना प्रारंभ करने का समझौता किया हैं?
(A) इंडियन ऑयल ✔️
(B) HPCL
(C) BPCL
(D) ONGC
प्रश्न 12. प्रति वर्ष 27 दिसंबर को महामारी की तैयारी का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता हैं पहली बार इसे कब मनाया गया?
(A) वर्ष 2020 ✔️
(C) वर्ष 2018
(B) वर्ष 2019
(D) वर्ष 2017
प्रश्न 13. हाल ही में दिल्ली एम्स ने किस आई आई टी के सहयोग से ‘स्वस्थ गर्भ’ ऐप का निर्माण किया हैं?
(A) आईआईटी मुंबई
(B) आईआईटी दिल्ली
(C) आईआईटी रुड़की ✔️
(D) आईआईटी जोधपुर
प्रश्न 14. राष्ट्रीय उत्सव का दर्जा प्राप्त 11 दिवसीय ‘धनु ‘जात्रा’ महोत्सव किस राज्य में प्रारंभ हुआ हैं?
(A) ओडिशा ✔️
(C) मणिपुर
(B) पश्चिम बंगाल
(D) झारखंड
प्रश्न 15. FSSAI के प्रबंध निदेशक पद पर किसे नियुक्त किया गया हैं?
(A) एस गोपालकृष्णन
(B) गंजी कमला वी राव ✔️
(C) सुभाषिश पांडा
(D) संतोष कुमार यादव
प्रश्न 16. सर्वश्रेष्ठ व्यंजनों की वैश्विक सूची 2022 में भारतीय व्यंजन किस स्थान पर हैं?
(A) तीसरा
(B) चौथा
(C) पांचवें ✔️
(D) छठा
प्रश्न 17. हाल ही में किस राज्य में स्थित निर्वाचन क्षेत्र धर्मदम भारत का पहला पूर्ण पुस्तकालय निर्वाचन क्षेत्र घोषित हुआ?
(A) तमिलनाडु
(B) आंध्र प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) केरल ✔️
नवीनतम करेंट अफेयर्स के प्रश्नों का लगातार पाने के लिए अभी ग्रुप join करे
https://chat.whatsapp.com/L2SiIv9iRro2JlPuEBmyIj