- आज का टॉपिक 7-9 मई के बीच के करंट अफेयर्स का संकलन है ।
- PDF प्राप्त करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे :-
- https://t.me/gurujibangaon
- https://chat.whatsapp.com/LMRSKWWbJni5OM8rutVxlq
- भारत और इंडोनेशिया ने 18 February को अरब सागर में PASSEX EXERCISE किया ।
- कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत कोरोना सक्रमित मृतकों के परिवार को 3 हज़ार राशि दी जाएगी , कोरोना कल में सभी वर्ग के मृतको के लिए इस योजना के तहत सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना की शुरुआत बिहार सरकार द्वारा वर्ष 2007 में की गयी थी. इस योजना के अनुसार यदि BPL परिवार के किसी भी सदस्य की मृत्यु हो जाती है, चाहे वह किसी भी उम्र का क्यों न हो तो सरकार द्वारा मृतक की अंत्येष्टि के लिए 3000 रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है
- म्यूकोरमीकोसिस – covid से ठीक हुए लोगो में ब्लैक फंगस सक्रमण से आँखों की रौशनी चले जाना
- भारत के औषधि महानियंत्रक DCGI ने DRDO द्वारा विकसित covid रोधी दवा 2- Di-oxi -di- ग्लूकोज़ 2- DG के आपात इस्तमाल की मंजूरी दे दी है
- महिला मिलिट्री पुलिस का पहला बैच भारतीय सेना में शामिल हुआ
- सीबीएसई ने कक्षा 9 से 12 कॉउंसलिंग एप सीबीएसई दोस्त फॉर लाइफ लॉन्च किया है इसके माध्यम से छात्रों की मानसिक सेहत का ख्याल रखना है
- पाकिस्तान में पहेली बार हिन्दू लड़की देश के सबसे बड़ी प्रसाशनिक परीक्षा पास कर अफसर बनी उनका नाम सना रामचंद है सना सेंट्रल सुपीरियर सर्विस CASS में सिलेक्ट होने के बाद पाकिस्तान प्रसाशनिक सेवा में चुनी गयी
- दुनिया पर covid के खतरे को देखते हुए 2020 में गरीब और मध्यम आय वाले देशो को वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए ग्लोबल अलायस फॉर वैक्सीन्स एंड इम्यूनाइजेशन गावी का गठन हुआ था ।अंतररास्ट्रीय गठबंधन गावी ने कहा है की भारत को रियायती कीमत पर करीब 25 करोड़ वैक्सीन खुराक मिलेगा
- द्रमुक अध्यक्ष M के स्टालिन तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बने
- जापान की टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसका को लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाडी चुना गया
- रिलायंस रिटेल लिमिटेड को 2021 में दुनिया की दूसरी सबसे तेजी से बढ़ती खुदरा विक्रेता कंपनी का दर्जा प्राप्त हुआ है
- दक्षिण अफ्रीका में 2020 में वाहनों का सर्वाधिक आयत भारत से हुआ
- विश्व प्रवासी पक्षी दिवस -8 मई,थीम 2021- सींग फ्लाई रोअर- लाइक अ बर्ड
- विश्व थैलेसेमिया दिवस -8 मई
- विश्व रेडक्रॉस दिवस – 8 मई , थीम – un stoppable
- बॉर्डर रोड आर्गेनाईजेशन (BRO) का 61 वा स्थापना दिवस -7 मई (1960 में)
- book ” the bench ” – मेगन मार्केले
- भारत फ्रांस ऑस्ट्रेलिया त्रिपक्षीय वार्ता लंदन में हुई
- द्वितीय विश्व युद्ध स्मरण दवस 8- 9 may
- मिशन भारत 02 चैलेंज – IIT कानपूर द्वारा MSME हेतु 45 दिनों की खुली विनिर्माण चुनौती ।
- अनूप भट्टाचार्य का निधन हो गया जो स्वतंत्रता सेनानी एवं संगीतकार थे ।
-