Latest Post

India is one of the few countries where capital punishment is legal and is justified under the rarest of the rare doctrine. However, it is not just the execution in principle but the process of execution which matters. Discuss (10 Marks) ATTORNEY GENERAL OF INDIA-DUTIES AND FUNCTIONS

प्रश्न 1. हाल ही में विश्व डाक दिवस’ कब मनाया गया है?
(A) 07 अक्टूबर
(B) 09 अक्टूबर ✅
(C) 08 अक्टूबर
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 2. हाल ही में सरकार ने आपात ऋण गारंटी योजना को 400 करोड़ से बढाकर कितने करोड़ कर दिया है?
(A) 1200
(B) 1000
(C) 1500 ✅
(D) 1700

प्रश्न 3. हाल ही में किसे यस बैंक के MD&CEO के रूप में पुनः नियुक्त किया गया है?
(A) दिनेश कुमार
(B) प्रशांत कुमार ✅
(C) अजय श्रीवास्तव
(D) एस जयशंकर

प्रश्न 4. हाल ही में किस राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री ने शराबबंदी की अपनी मुहीम के तहत दो महीने भवन त्यागने की घोषणा की है?
(A) महाराष्ट्र
(B) हरियाणा
(C) मध्य प्रदेश ✅
(D) हिमाचल प्रदेश

प्रश्न 5. हाल ही में देश में बिजली उत्पादन को डीकार्बनाइज करने के लिए NTPC ने किसके साथ समझौता किया है?
(A) टाटा पॉवर
(B) जीई गैस पॉवर ✅
(C) अडानी पॉवर
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 6. हाल ही में G-20 संसदों के अध्यक्षों के 8वें शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां हुआ है?
(A) जकार्ता ✅
(B) रोम
(C) पेरिस
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 7. हाल ही में ऑकलैंड में मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है?
(A) राजनाथ सिंह
(B) धर्मेन्द्र प्रधान
(C) एस जयशंकर ✅
(D) प्रशांत कुमार

प्रश्न 8. हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल ने ऑनलाइन जुए को नियंत्रित करने के लिए अध्यादेश को मंजूरी दी हैं?
(A) मणिपुर
(B) तमिलनाडु ✅
(C) मिजोरम
(D) मध्य प्रदेश

प्रश्न 9. हाल ही में विदेशी चीतों की निगरानी के लिए कितने सदस्यीय टास्क फ़ोर्स का गठन किया गया है?
(A) 09 ✅
(B) 05
(C) 08
(D) 06

प्रश्न 10. हाल ही में विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?
(A) 7.4%
(B) 6.5% ✅
(C) 7.1%
(D) 5.6%

प्रश्न 11. हाल ही में सुलतान जौहर कप 2022 का आयोजन कहां किया जाएगा?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) फ्रांस
(C) मलेशिया ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 12. हाल ही में किस भारतीय सेना ने नई शस्त्र प्रणाली शुरू करने की मंजूरी दी है?
(A) नौसेना
(B) वायु सेना ✅
(C) थल सेना
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 13. हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने कहां लौह पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया है?
(A) गंगटोक ✅
(B) मेरठ
(C) नई दिल्ली
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 14. हाल ही में Walkaroo ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया?
(A) राम चरण
(B) अक्षय कुमार
(C) स्मृति मंधाना
(D) अजय देवगन ✅

प्रश्न 15. हाल ही में विश्व की सबसे ऊंची 351 फीट शिव प्रतिमा राजस्थान के किस शहर में स्थापित की जायेगी?
(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) नाथद्वार ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

Leave a Reply

error: Content is protected !!