1.गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या R तथा फोकस दूरी f में सही सम्बन्ध
(A) R =f (B) R = 2f (C) R = 3f (D) R = 4f
2. काँच के एक गिलास में पानी के अन्दर रखा हुआ एक नींबू अपने वास्तविक आकार से बड़ा दिखाई देता है. ऐसा किस कारण से होता है ? (A) प्रकाश का परावर्तन (B) प्रकाश का प्रकीर्णन (C) प्रकाश का अपवर्तन (D) प्रकाश का ध्रुवण (ध्रुवीकरण)
3. एक पतली झिल्ली से होकर प्रकाश नेत्र में प्रवेश करता है. इस झिल्ली को क्या कहा जाता है ? (A) रेटिना (B) कॉर्निया (C) पुतली (D) आइरिस
4. उस वैज्ञानिक का नाम क्या है, जिसने सूर्य के प्रकाश का स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए पहली बार काँच के प्रिज्म का उपयोग किया ? (A) सी.वी. रमन (B) लॉर्ड रेले (C) आइज़ैक न्यूटन D) एस. चन्द्रशेखर
5. एक औद्योगिक प्रशीतित्र (रेफ्रिजरेटर) जो 10 घण्टे प्रतिदिन 30 दिनों के लिए कार्य करने पर 5 kW पावर (शक्ति) का उपयोग करता है, को परिचालित करने (चलाने) के लिए ऊर्जा का मूल्य होगा[दिया गया है कि प्रति kW.h ऊर्जा का प्रभार (खर्च) ₹4] (A) ₹600 (B) ₹6,000 (C) ₹1,200 (D) ₹1,500 =
6. चुम्बकीय क्षेत्र के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है ?
(A) चुम्बकीय क्षेत्र एक राशि है जिसमें दिशा और परिमाण होते हैं (B) चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएं संवृत वक्र (Closed Curves) होती हैं (C) चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएं खुला वक्र (Open Curves) होती हैं (D) कोई भी दो चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएं एक दूसरे को नहीं काटती हैं
7. निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है ? (A) बकिमिंस्टरफुलरीन कार्बन का एक अपरूप है (B) हीरा विद्युत् का एक अच्छा चालक है (C) ग्रेफाइट विद्युत् का एक अच्छा चालक है (D) ग्रेफाइट में, प्रत्येक कार्बन परमाणु तीन अन्य कार्बन परमाणुओं से जुड़ा होता है
8. क्लोरोप्रोपेन अणु जिसका आण्विक सूत्र C,H,CI है, में कितने सहसंयोजी आबन्ध होते हैं ?
(A) 6 (B) 8 (C) 9 (D)10
9. किसी तत्व का सर्वाधिक मौलिक अभिलक्षण, निम्नलिखित में से कौनसा है ? (A) गलनांक (B) परमाणु क्रमांक (C) रंग (D) परमाणु भार
10. न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी ?
(A) जैम्स चैडविक (B) अर्नेस्ट रदरफोर्ड (C) जे.जे. थॉमसन (D) जॉन डाल्टन
11.किसी तत्व की परमाणु संहति, निम्नलिखित में से किसकी संख्या के योग के बराबर होती है ?
(A) केवल इलेक्ट्रॉनों और प्रोटॉनों की संख्या के
(B) केवल प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों की संख्या के
(C) केवल इलेक्ट्रॉनों और न्यूट्रॉनों की संख्या के
(D) इलेक्ट्रॉनों, प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों की संख्या के
12. निम्नलिखित में से कौनसे एक तत्व का समस्थानिक, कैंसर के उपचार में प्रयुक्त किया जाता है ?
(A) यूरेनियम (B) कोबाल्ट (C) सोडियम (D) आयोडीन
13. एककोशिक जीवों की स्थिति में अतिरिक्त (आधिक्य) जल और अपशिष्टों को निष्कासित करने में, निम्नलिखित में से कौनसा कोशिका अंगक एक भूमिका निभा सकता है ?
(A) लाइसोसोम
(B) धानी (Vacuole) (C) गॉल्जीकाय (D) अन्तर्द्रव्यी जालिका
14. निम्नलिखित में से कौनसा शब्द भूमि के एक ही (उसी) टुकड़े पर एक साथ (एक ही समय में) दो अथवा अधिक फसलें उगाने की पद्धति को वर्णित करता है ?
(A) फसल चक्रण (Crop rotation) (B) मिश्रित फसल (Mixed cropping)
(C) अन्तर-फसल (Inter cropping) (D) मिश्रित खेती (Mixed farming)
15. विषाणुओं (Viruses) पर प्रतिजैविकों (एण्टीबायोटिक दवाओं) के प्रभावों के बारे में, निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है ? (A) वाइरस “अजीवित (निर्जीव)” अस्तित्व हैं, किन्तु ये प्रतिजीवाणुओं के साथ पारस्परिक क्रिया (अन्तःक्रिया) कर सकते हैं (B) एण्टीबायोटिक्स लेने से विषाणु संक्रमण का उपचार होता है. (C) वाइरस उपापचयी पथों से युक्त नहीं होते हैं जिन पर प्रति जीवाणु कार्य कर सकते हैं, जबकि बैक्टीरिया में इस तरह के पथ होते हैं (D) प्रतिजीवाणुओं के प्रति वाइरस प्रतिरोधी होते हैं
16. निम्नलिखित में से कौनसा एक, मानव नर प्रजनन तन्त्र का घटक नहीं है ? (A) गर्भाशय (Cervix) (B) मूत्रमार्ग (Urethra) (C) शुक्राशय (Seminal vesicle) (D) शुक्रावाहक (Vas deferens)
17. निम्नलिखित में से कौनसा एक, जैवविविधता में कमी होने का कारण नहीं है?
(A) बड़े पैमाने पर वन कटाई (निर्वनीकरण)
(B) वन उपज का दोहन
(C) पवित्र उपवनों का रखरखाव
(D) वन क्षेत्रों में अतिक्रमण (दखलंदाजी)
18. निम्नलिखित में से कौनसा एक, भूजल में कमी का कारण नहीं है ? (A) वनरोपण (B) वनों की हानि (C) भू-जल को अत्यधिक मात्रा में निकालना (D) बड़े पैमाने पर कंक्रीट भवनों का निर्माण
19. निम्नलिखित में से कौनसे प्रकार के विकिरण की तरंगदैर्घ्य सबसे छोटी (लघुतम) होती है ? (A) सूक्ष्म तरंग (Microwaves) (B) अवरक्त (Infrared) (C) दृश्य प्रकाश (D) एक्स-किरण
20. किसी परिपथ में विद्युत् धारा की उपस्थिति का पता लगाने के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला उपकरण है(A) अपवर्तनांकमापी (B) गैल्वनोमीटर (C) श्यानतामापी (विस्कासितामापी) (D) विवर्तनमापी
21. निम्नलिखित में से कौनसा एक, बायोगैस का सबसे बड़ा घटक (Composition) है ?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड (B) मेथेन (मीथेन) (C) हाइड्रोजन (D) हाइड्रोजन सल्फाइड
22. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय में सूर्य लाल (रक्ताभ) दिख देता है. प्रकाशिकी में, यह घटना जो सूर्य के इस तरह से दिखाई देने के लिए जिम्मेवार है, क्या कहलाती है ? (A) परावर्तन (B) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन (C) प्रकीर्णन .(D) व्यतिकरण
23. एक लेंस की क्षमता +2.0 डायोप्टर है. निम्नलिखित में से कौनसा कथन लेंस के बारे में सही है ?
(A) लेंस अवतल है और उसकी फोकस दूरी 0.5 मीटर है (B) लेंस उत्तल है और उसकी फोकस दूरी 2.0 मीटर है (C) लेंस उत्तल है और उसकी फोकस दूरी 0.5 मीटर है (D) लेंस अवतल है और उसकी फोकस दूरी 2.0 मीटर है
24. लगभग 70°C पर सोडियम बाइकार्बोनेट क्रमिक अपघटन (वियोजन) का गुण प्रदर्शित करता है, जो इसे बेकरी उत्पादों के लिए उपयोगी बनाता है. सोडियम बाइ-कार्बोनेट के इस उपयोग के लिए जिम्मेवार अपघटन उत्पाद है(A) कार्बन डाइऑक्साइड (B) हाइड्रोजन (C) जल वाष्प (D) ऑक्सीजन
25. कॉपर सल्फेट, सोडियम कार्बोनेट और जिप्सम में, क्रिस्टलन-जल के अणुओं की संख्या है(A) क्रमश: 5, 10 और 2 (B) क्रमशः 10, 2 और 5 (C) क्रमश: 5.2 और 10 (D) क्रमशः 2, 5 और 10
26. जब सफेद कपड़े पर लगे हल्दी के धब्बे को साबुन से रगड़ कर पानी से धोया जाता है, तो रंगों के बदलने का सही अनुक्रम निम्नलिखित में से कौनसा होता है ? (A) पीला – गुलाबी – नीला लालभूरा पीला (B) पीला (C) पीला लालभूरा – नीला – (D) पीला – नीला – गुलाबी
27. विरंजक चूर्ण और DDT के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है ?
(A) दोनों अकार्बनिक यौगिक हैं (B) दोनों कार्बनिक यौगिक हैं (C) दोनों में क्लोरीन यौगिक हैं (D) दोनों में कैल्सियम यौगिक हैं
28. निम्नलिखित में से कौनसा, जल शुष्कक का सबसे बढ़िया उदाहरण है ? (A) सिलिका जेल (B) पॉलिस्टाइरीन (C) सोडियम क्लोराइड (D) सोडियम कार्बोनेट
29. निम्नलिखित में से कौनसे खनिज अम्ल की खोज सबसे पहले हुई थी (A) सल्फ्यूरिक अम्ल (B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (C) नाइट्रिक अम्ल (D) फॉस्फोरिक अम्ल
30. संगलित स्फटिक (Quartz) का अपवर्तनांक 1.46 तथा नीलम का अपवर्तनांक 1.77 है. यदि क्वार्टज़ में प्रकाश की चाल V है और नीलम में प्रकाश की चाल V. है, तो निम्नलिखित में से कौनसा एक सम्बन्ध सही है ? (A) V > VS (B) V. > व V (C) V = Va (D) V=2
31. एक अवतल दर्पण की स्थिति में, यदि किसी वस्तु को दर्पण के मुख्य फोकस F और ध्रुव P के बीच में रखा गया है, तो प्रतिबिम्ब के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा एक कथन सही नहीं है ? (A) प्रतिबिम्ब आभासी होगा (B) प्रतिबिम्ब बढ़ा हुआ अथवा आवर्धित होगा C) प्रतिबिम्ब अनंत पर बनेगा D) प्रतिबिम्ब सीधा होगा
51. दीनदयाल बंदरगाह (Port) कहाँ अवस्थित है ?
(B) गुजरात (C) महाराष्ट्र (D) गोवा (A) केरल
52. जैविक विविधता पर अभिसमय (2000) के प्रति जैव सुरक्षा प्रोटोकाल के साथ, निम्नलिखित में से कौनसा शहर जुड़ा हुआ है ?
(A) जिनेवा (B) नैरोबी (C) कार्टाजेना (D) रियो डी जनेरियो
53. कृष्ण राज सागर बाँध/जलाशय, किस नदी पर बनाया गया है ? (A) कृष्णा नदी (B) तुंगभद्रा नदी (C) गोदावरी नदी (D) कावेरी नदी
54. निम्नलिखित में से कौनसा भारतीय राज्य, दो अथवा अधिक देशों के साथ अन्तर्राष्ट्रीय सीमा को साझा नहीं करता है ?
(A) अरुणाचल प्रदेश (B) असम (C) मिजोरम (D) त्रिपुरा
55. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, भारत के निम्नलिखित राज्यों में से कौनसा एक राज्य न्यूनतम आबादी वाला राज्य है ?
(A) महाराष्ट्र (B) मध्य प्रदेश(C) ओडिशा (D) पंजाब
56. प्रमुख भारतीय भाषाओं के बोलने वाले, कितने भाषा परिवारों से सम्बन्धित हैं ? (A) दो (C) चार (D) छह (B) तीन
57. गांधीजी ने सत्याग्रह की शैली (ढंग) आरम्भिक रूप से कहाँ गढ़ी (विकसित की) थी ? (A) इंगलैण्ड (B) दक्षिण अफ्रीका (C) उत्तर अफ्रीका (D) भारत
58. गांधीजी के दांडी मार्च के समय, भारत का वाइसराय कौन था ? (A) लॉर्ड इर्विन (B) लॉर्ड लिनलिथगो (C) लॉर्ड रीडिंग (D) लॉर्ड विलिंगडन
44. निम्नलिखित में से कौनसा एक कथन, ध्वनि के बारे में सही नहीं है ? (A) प्रकाश की चाल की तुलना में ध्वनि धीमी चाल से आगे बढ़ती है (B) ध्वनि तरंगें अनुप्रस्थ तरंगें हैं (C) ध्वनि तरंगें अनुदैर्घ्य तरंगें हैं (D) शुष्क वायु की तुलना में आर्द्र (नमीयुक्त) वायु में ध्वनि तीव्रता से चलती है
45. जब लघु पथ (Short circuit) की दशा घटित होती है, परिपथ में धारा(A) शून्य हो जाती है (B) स्थिर बनी रहती है (C) पर्याप्त रूप से बढ़ती है (D) यादृच्छिक रूप से परिवर्तित होती रहती है
46. खड़िया (Chalk) और संगमरमर, निम्नलिखित में से किसके विभिन्न रूप हैं ? (A) कैल्सियम हाइड्रोजन कार्बोनेट (B) कैल्सियम कार्बोनेट (C) कैल्सियम ऐसीटेट (D) सोडियम कार्बोनेट
47. N कोश (Shell) में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या कितनी होती है ? (A) 2 (B) 8 (C) 18 (D) 32
48. सिरका (Vinegar) का अन्य नाम क्या
(A) इथेनोइक ऐसिड (Ethanoic Acid) (B) नाइट्रिक ऐसिड
(C) सल्फ्यूरिक ऐसिड
(D) टार्टरिक ऐसिड
49. किसी द्रव को काँच के एक बीकर में रखा गया है. द्रव स्तम्भ द्वारा बीकर के आधार पर आरोपित दाब के सम्बन्ध में, निम्नलिखित में से कौनसा एक कथन सही है ?
(A) दाब, बीकर के आधार के क्षेत्रफल पर निर्भर करता है (B) दाब, द्रव स्तम्भ की ऊँचाई पर निर्भर करता है (C) दाब, द्रव के घनत्व पर निर्भर नहीं करता है (D) दाब, न तो बीकर के आधार के क्षेत्रफल पर निर्भर करता है, न ही द्रव स्तम्भ की ऊँचाई पर निर्भर करता है
50.ध्वनि तरंगों के प्रगमन (आगे बढ़ने) के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है ?
(A) ध्वनि तरंगें पानी से होकर गुजर सकती हैं (B) ध्वनि तरंगें हवा से होकर गुजर सकती हैं (C) ध्वनि तरंगें इस्पात से होकर गुजर सकती हैं (D) ध्वनि तरंगें निर्वात् से होकर गुजर सकती हैं
59. निम्नलिखित में से कौनसी एक अमरीकी समाचार पत्रिका, गांधीजी के दांडी मार्च के बारे में आरम्भ में बहुत संशयात्मक थी, किन्तु एक सप्ताह के भीतर ही उसने अपनी राय पूरी तरह से बदल ली और एक महात्मा और राजनेता के रूप में गांधीजी का अभिवादन किया ? (A) सैटर्डे इवनिंग पोस्ट (B) रीडर्स डाइजेस्ट (C) टाइम (D) लाइफ
60. निम्नलिखित में से किस वर्ष में, इंगलैण्ड में यात्री ट्रेन (रेलगाड़ी) आरम्भ की गई थी ? (A) 1823 (B) 1825 (C) 1848 (D) 1861
61. वर्ष 1914 में खोली गई पनामा नहर, किसे जोड़ती है ?
(A) लाल सागर और भूमध्य सागर (B) अटलांटिक महासागर और पैसिफिक महासागर
(C) हिन्द महासागर और पैसिफिक महासागर (D) एड्रियाटिक सागर और काला सागर
62. संयुक्त राष्ट्र के 51 आरम्भिक (मूल) सदस्यों द्वारा 1945 में, संयुक्त राष्ट्र चार्टर (United Nations Charter) कहाँ पर हस्ताक्षरित किया गया था ? (A) हेग सम्मेलन
(B) लन्दन सम्मेलन (C) सैन फ्रांसिस्को सम्मेलन (D) बर्लिन सम्मेलन
63. भारत में बनाए रखे गए भू-राजस्व अभिलेखों ने भूमि-प्रयोग को कितने वर्गों में बाँटा है ?
(A) 6 वर्ग (B) 9 वर्ग
(C) 15 वर्ग (D) 21 वर्ग
64. भारत में शुष्क भूमि खेती मुख्यतः उन क्षेत्रों तक सीमित है, जहाँ वर्षा होती है(A) 100 सेमी से कम (B) 85 सेमी से कम (C) 80 सेमी से कम (D) 75 सेमी से कम
65. सूखा सम्भावित श्रेणी से वर्जित होने के लिए, किसी क्षेत्र के सकल फसल क्षेत्र (सस्य क्षेत्र) का कितना प्रतिशत सिंचाई के अन्तर्गत होना चाहिए ? (A) 10 प्रतिशत या अधिक (B) 20 प्रतिशत या अधिक (C) 25 प्रतिशत या अधिक (D) 30 प्रतिशत या अधिक
66. निम्नलिखित में से कौनसी एक, प्रशान्त महासागर की धारा नहीं है ? (A) ओयाशियो धारा (B) अलास्का धारा (C) अगुलहास धारा (D) कैलिफोर्निया धारा
67. भारत में मानसून की अवधि, औसतन कितने समय के लिए विस्तारित होती है ?
(A) 80-140 दिन (B) 100-120 दिन (C) 90-130 दिन (D) 100-140 दिन
68. निम्नलिखित में से कौनसा एक, दक्षिण पूर्वी चीन की प्राकृतिक वनस्पति है ? (A) उपोष्ण पृथुपर्णी सदापर्णी वन (B) उष्ण कटिबंधीय पृथुपर्णी सदापर्णी वन (C) उष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन (D) शीतोष्ण सदापर्णी वन
69. निम्नलिखित में से कौनसी एक, शीत स्थानीय पवन (Cold Local Wind) है ?
(A) सेंटा ऐना (B) चिनूक (C) मिस्ट्रल (D) लू
70. बंगाल में ग्रामीण समाज (Rural Society) के चिरस्थायी बन्दोबस्त (Permanent Settlement) का परिणाम (प्रभाव) क्या था ? (A) ब्रिटिश योमन किसानों की तरह ही कृषि की उन्नति करने के लिए जमींदारों ने पूँजी लगायी और उद्यम किया (B) धनी (सम्पन्न) किसानों के एक समूह ने जिसे जोतेदार कहा जाता था, गाँवों में अपनी स्थिति को मजबूत बनाने में सफलता पायी (C) रैयत (किसानों) पर निश्चित राजस्व लेवी (उगाही) लगाने के परिणामस्वरूप किसान समृद्ध (सम्पन्न) हुए (D) जमींदारों पर निरीक्षणात्मक (पर्यवेक्षी) नियन्त्रण लगाने के लिए कम्पनी द्वारा आरम्भ की गई कलक्टरी (वसूली) की प्रणाली लोकप्रिय होने (बढ़ने) में असफल हो गयी
71. राजमहल क्षेत्र में दामिन-ई कोह क्या था ?
(A) भूमि का एक विशाल क्षेत्र जिसका सीमांकन किया गया था और जिसे सांथालों की भावी (भविष्य) भूमि घोषित किया गया था
(B) पहारियाओं की भूमि जो विशेष रूप से धान की खेती के लिए थी
(C) ब्रिटिश इलाका (भूमि) जो उनके सैन्य (Military) शिविर के लिए चिह्नित था
(D) निर्धारित किए गए किसानों को स्थापित करने के लिए अलग की गयी (तय की गयी) भूमि
72. सन् 1857 के विद्रोह के बारे में, निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है ?
(A) यह राजाओं, नवाबों और तालुकदारों द्वारा सावधानीपूर्वक व्यवस्थित और नियोजित किया गया एक विद्रोह था (B) इस विद्रोह के आरम्भ होने (उभरने) और फैलने में अफवाहों और भविष्यवाणियों की कोई भूमिका नहीं थी (C) 1857 में विद्रोही घोषणाओं द्वारा आबादी के सभी वर्गों से उनकी जाति और पंथ (धर्ममत) पर ध्यान दिए बिना, बारम्बार अपील की गई (D) विद्रोहियों पर तेजी से और आसानी से नियन्त्रण कर पाने में ब्रिटिश सफल रहे
73. निम्नलिखित में से कौनसा एक, पंचशील का सिद्धान्त नहीं था ? (A) शान्तिपूर्ण सह-अस्तित्व (B) क्षेत्रीय अखंडता के लिए पारस्परिक सम्मान
(C) नाभिकीय निवारण (परमाणु प्रतिरोध)
(D) आन्तरिक मामलों में अहस्तक्षेप
74. निम्नलिखित में से किसने, 1904 में, क्रान्तिकारियों की एक गुप्त संस्था (Society) अभिनव भारत स्थापित की थी?
(A) खुदीराम बोस (C) हरदयाल
(B) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(D) वी.डी. सावरकर
75. यह सिद्धान्त कि स्वतन्त्र भारत के लिए नए संविधान को तैयार करना मुख्यतः (यद्यपि अकेले नहीं) खुद (स्वयं) भारतीयों की जिम्मेवारी होनी चाहिए, पहली बार निम्नलिखित में से किस एक में स्वीकार किया गया था ? (A) भारत सरकार अधिनियम, 1935 (Government of India Act, 1935) (B) वाइसराय लिनलिथगो का अगस्त प्रस्ताव (Offer) (C) क्रिप्स प्रस्ताव (D) कैबिनेट मिशन
76. निम्नलिखित में से कौनसा एक, पूर्वी कनाडा में एक प्रमुख पर्यावरणीय मुद्दा है ? (A) अम्ल अवक्षेपण (अम्ल वर्षण) (B) भौम जल क्षीणता (रिक्तता) (C) भूमि निम्नीकरण (अवकर्षण) (D) मरुस्थलीकरण
77. निम्नलिखित में से कौनसा पर्वत कैस्पियन सागर तथा काला सागर के बीच (मध्यस्थ) स्थित है ? (A) काकेशस (B) कार्पेथियन (C) अपेनिन (एपनेइन) (D) एलबर्ज (एल्ब्रुस) 78. निम्नलिखित में से किन नदियों पर बगलिहार, दुलहस्ती और सलाल जल विद्युत् परियोजनाएं (Hydropower Project) विकसित की गयी हैं ? (A) चेनाब तथा झेलम (C) रावी (B) चेनाब तथा सिन्धु (D) केवल चेनाब
79. जीवमण्डल निचय (Reserve) के सम्बन्ध में, निम्नलिखित में से कौनसा/ से कथन सही है/हैं ?
1. जीवमण्डल निचय के विचार की शुरूआत UNESCO द्वारा 1973-74 में की गई थी
काली 2. भारत में 18 नामोद्दिष्ट जीवमण्डल निचय हैं
3. भारत के सभी जीवमण्डल निचय UNESCO के जीवमण्डल निचय के विश्व नेटवर्क में शामिल किए गए हैं
– नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(A) केवल 1 (B) केवल 2 (C) केवल 1 और 2 (D) 1, 2 और 3
80. निम्नलिखित में से कौनसे देश की, समुद्र/महासागर तक प्रत्यक्ष पहुँच (अभिगमन) नहीं है ? (A) सीरिया (B) जॉर्डन (C) अज़रबैजान (D) आर्मेनिया
81. निम्नलिखित में से किस द्वीप समूह का हिस्सा, न्यूजीलैण्ड माना जाता है ? (A) माइक्रोनेशिया (B) मेलानेशिया (C) पोलिनेशिया (D) हवाई द्वीप श्रृंखला