बिहार दरोगा के 26 दिसंबर को प्रस्तावित परीक्षा को ध्यान में रख कर 20 टेस्ट की श्रंखला पोस्ट की जाएगी .
उत्तर के लिए हमारे टेलीग्राम chanel पर जाये – bpsc bpssc ssc railway
15 दिसंबर के बाद इसी पेज पर सही उत्तर को colour कर दिया जायेगा ताकि revision में आसानी हो ।
Q1. किस अनुच्छेद के तहत संसद विधि द्वारा उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के लिए वेतन, भत्ते व पेंशन संबंधी नियम निर्धारित करती है ?
(a) अनुच्छेद 220
(b) अनुच्छेद 221
(c) अनुच्छेद 223
(d) अनुच्छेद 225
Q2. केंद्र और राज्य के बीच होने वाले विवादों का निर्णय करने की भारत के उच्चतम न्यायालय की शक्ति किसके अंतर्गत आती है ?
(a) परामर्शीय अधिकारिता
(b) अपीलीय अधिकारिता
(c) मूल अधिकारिता
(d) रिट अधिकारिता
Q3. “जनसँख्या नियंत्रण व परिवार नियोजन” विषय किस सूची के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है ?
(a) संघ सूची
(c) समवर्ती सूची
(b) राज्य सूची
(d) इनमें से कोई नहीं
Q4. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 249 निम्न में से किससे सम्बंधित है ?
(a) लोकसभा के विघटन से
(b) राष्ट्रपति के आपातकालीन शक्तियों से
(c) संसद की प्रशासनिक शक्तियों से
(d) राज्य सूची के विषयों के सम्बन्ध में संसद की विधायी शक्तियों से
Q5. ईरान के शासक नादिरशाह के 1739 ई. के भारत आक्रमण के समय दिल्ली का शासक निम्न में से कौन था ?
(a) मुहम्मद शाह (b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) इल्तुतमिश
(d) बलवन
Q6. टायफाइड रोग के वाहक है
(a) बालू मक्खी
(b) घरेलु मक्खी
(c) सीसी मक्खी (d) बेड बग
Q7. घड़ियों में इस्तेमाल किये जाने वाले का
(a) नाइट्रोजन सिलिकेट
(b) कैल्सियम सिलिकेट
(c) सोडियम सिलिकेट
(d) मैग्नीशियम सिलिकेट
Q8. निम्न में से किस देश के संविधान से समवर्ती सूची का विचार भारतीय संविधान के लिए अपनाया गया ?
(a) USA (b) फ्रांस (c) ऑस्ट्रेलिया (d) ब्रिटेन Q9. भारतीय संविधान के मुख्य प्रस्तावना है
(a) विचार, धर्म , आस्था, अभिव्यक्ति
(b) विचार, विश्वास, धर्म, व्यक्ति
(c) विचार , विश्वास, धर्म, आस्था और पूजा
(d) विचार , अभिव्यक्ति, विश्वास, आस्था और उपासना 1
Q10. प्रथम-आंग्ल मराठा युद्ध निम्न में से किस संधि द्वारा समाप्त हुआ ?
(a) देवगाँव की संधि
(b) सालबाई की संधि
(c) इलाहाबाद की संधि
(d) मंगलौर की संधि
Q11. भारतीय प्रशासनिक सेवा किसके शासन में प्रारंभ हुई थी
(a) लार्ड डलहौजी
(b) लार्ड कर्जन
(c) लार्ड कार्नवालिस (d) लार्ड बेंटिक
Q12. “कूद नृत्य” कहाँ का प्रसिद्ध नृत्य है ?
(a) मध्य प्रदेश
(c) ओडिशा
(b) जम्मू कश्मीर
(d) राजस्थान
Q13. कनिष्क ने पाटलिपुत्र के किस बौद्ध विद्वान को अपने दरबार में प्रश्रय दिया था ?
(a) वासुदेव
(c) अश्वघोष
(b) वसुमित्र
(d) इनमें से कोई नहीं
Q14. बिहार कहाँ विस्तृत है ?
(a) कर्क रेखा के उत्तर में
(b) कर्क रेखा के दक्षिण में
(c) कर्क रेखा के उत्तर तथा दक्षिण में
(d) इनमें से कोई नहीं
Q15. संविधान का वह कौन-सा संशोधन है, जिसके द्वारा चार क्षेत्रीय भाषाओं – बोडो, संथाली , डोगरी तथा मैथली को संविधान में जोड़ा गया ?
(a) 72वें
(c) 93वें
(b) 92वें.
(d) 94वें
016. निम्न में से कौन अंतर्राज्यीय समिति के अध्यक्ष होते है ?
(a) केन्द्रीय गृहमंत्री (ण प्रधानमंत्री
(c) उपराष्ट्रपति
(d) सबसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री
Q17. बिहार के किस जिले में सोमेश्वर की पहाड़ी स्थित है ?
(a) पूर्वी चंपारण में (b) पश्चिम चंपारण में
(c) सीतामढ़ी
(d) गोपालगंज
Q18. 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को काम पर नहीं लगाना किस अधिकार के प्रति संरक्षण है ?
(a) शोषण के विरुद्ध अधिकार (b) दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार (c) शिक्षा का अधिकार (d) रोजगार का अधिकार
Q19. अकबर के सन्दर्भ में निम्न में से कौनसा मिलान गलत है?
(a) दास प्रथा का अंत – 1562
(b) जजिया कर समाप्त- 1564
(c) दीन-ए-इलाही की स्थापना –
(d) इलाही संवत की शुरुआत 1585
इलाही संवत -1583
Q20. चंपारण आने का निमंत्रण महात्मा गांधी को किसने दिया था ?
(a) राजेन्द्र प्रसाद (b) अनुग्रह नारायण सिंह
(c) ब्रज किशोर प्रसाद(d) राजकुमार शुक्ल
Q21. स्पंज क्या है ?
(a) एक जीवाश्म (b) एक पादप (c) एक जंतु (d) एक कवक
Q22. केले का खाने योग्य हिस्सा क्या कहलाता है ?
(a) बाह्यफलभित्ति एवं मध्यफलभित्ति
(b) बाह्यफलभित्ति
(c) फलभित्ति
(d) अंतः फलभित्ति और मध्यफलभित्ति
Q23. निम्न में से किस वायसराय के शासनकाल में ब्रिटेन के राजा जॉर्ज पंचम भारत आये थे?
(a) लार्ड चेम्सफोर्ड (b) लार्ड हार्डिंग द्वितीय
(c) लार्ड लिटन
(d) लार्ड डफरिन
Q24. निम्न में से किसने हड़पनिति का प्रयोग करते हुए कई भारतीय राज्य , ईस्ट इण्डिया कंपनी के अधीन कर लिए थे? .
(a) लार्ड वारेन हेस्टिंग्स (b) लार्ड वेलेजली
(c) लार्ड डलहौजी
(d) लार्ड कैनिंग
Q25. भारत में प्रथम कपास मिल (सूती वस्त्र उद्योग) की स्थापना किस शहर में हुई ?
(a) बम्बई
(b) अहमदाबाद
(c) बड़ौदा
(d) कलकत्ता
Q26. जनवरी 2020 में किसे भारतीय रिजर्व के डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है ? O
(a) देवव्रत पात्रा (b) डॉ. ए. पी. महेवरी (c) महेश कुमार जैन (d) ती. पी. कानूनगो
Q27. “हाइड्रोजन विजन-2025” का सम्बन्ध निम्न में से किससे है ?
(a) पेट्रोलियम उत्पाद के भंडारण से
(b) ग्रीन हाउस प्रभाव से
(c) यूरो-I तथा यूरो-II वाहन से
(d) इनमें से कोई है
Q28. इकोनोमिस्ट इंटेलीजेंस यूनिट (EIU) द्वारा जनवरी 2020 में जारी डेमोक्रेसी इंडेक्स सूची (लोकतंत्र सूचकांक ) में भारत का कौन-सा स्थान है?
(a) 81वां
(b) 51वां
(c) 41वां
(d) 31वां
Q29. “अल हिलाल” नमक समाचार-पत्र का प्रकाशन किसने आरम्भ किया था ?
(a) फिरोजशाह मेहता
(b) मोतीलाल नेहरु
(c) मौलाना मुहम्मद अली .
(d) मौलाना अबुल कलाम आजाद
Q30. किस संगठन की स्थापन का सरे महादेव गोविन्द रानाडे को है ?
(a) प्रार्थना समाज
(b) विधवा पुनर्विवाह एसोसिएशन
(c) दलित जाती मंडल
(d) भारत सेवक समाज
Q31. गंगा की सहायक नदियों में से किन नदियों का उद्गम स्थल नेपाल हिमालय से है ?
1 घाघरा 2 रामगंगा 3 गंडक 4 कोसी
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 1, 3 और 4
(d) इनमें से सभी
Q32. भारत के सर्वाधिक क्षेत्र पर किस प्रकार के वनों का विस्तार है?
(a) उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन
(b) उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन
(c) कंटीली वन
(d) पर्वतीय वन
Q33. भारत में निम्न में से कौन-से प्राकृतिक पोताश्रय है ?
1 कोचीन (कोच्चि) पत्तन
2 मुंबई पत्तन
4 चेन्नई
3 विशाखापत्तनम
(a) केवल 1,2 और 4
(b) केवल 1, 2 और 3
(c)केवल 2 और 4
(d) सभी
Q34. साइक्लोट्रान किसको त्वरित करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है ?
(a) न्यूट्रान (b) प्रोटॉन (c) परमाणु (d) आयत Q35. नीला थोथा क्या है ?
(a) कॉपर सल्फेट (b) कैल्शियम सल्फेट
(c) आयरन सल्फेट (d) आयरन सल्फेट
Q36. एक्वारेजिया निम्न में से किसका मिश्रण है?
(a) सल्फ्यूरिक अम्ल तथा नाइट्रिक अम्ल
(b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल तथा नाइट्रिक अम्ल
(c) सल्फ्यूरिक अम्ल तथा हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(d) सिट्रिक अम्ल तथा बेन्जोइक अम्ल
Q37. चन्द्रगुप्त द्वितीय के शासनकाल में निम्न में से कौन भारत भ्रमण के लिए आया था ?
(a) फाहियान
(c) अश्वघोष
(a) शंकराचार्य
(b) वसुमित्र
(d) हेन्सांग
Q38. भक्ति आन्दोलन का जन्मदाता किसे माना जाता है ?
(b) निम्बकाचार्य
(c) रामानुजाचार्य
(d) माहाचार्य
Q39. बिटिश काल में किस एक्ट में विद्वान भारतीयों को बढ़ावा देने तथा देश में आधुनिक विज्ञानों के ज्ञान को प्रोत्साहित करने के सिद्धांत को शामिल किया गया ?
(a) 1784 का पिट इण्डिया एक्ट
(b) 1892 का इन्डियन कौंसिल एक्ट
(c) 1813 का चार्टर एक्ट
(d) 1833 का चार्टर एक्ट
Q40. “पुरंदर की संधि” निम्न में से किसकिस के बीच हुई थी ?
(a) औरंगजेब – शिवाजी
(b) जयसिंह – शिवाजी
(c) शाइस्ता खां – शाहजी
(d) शिवाजी – संभाजी
Q41. निम्नलिखित में से किस वेद को यूनिस्को द्वारा विश्व मानव धरोहर के साहित्य में शामिल किया गया है?
(a) ऋग्वेद (c) सामवेद
(b) यजुर्वेद (d) अथर्ववेद
Q42. ऋग्वेद के सन्दर्भ में निम्न में से कौन सा कथन असत्य है
(a) इसे सबसे प्राचीनतम वेद माना जाता है.
(b) इसमें कुल 10 मंडल एवं 1028 सूक्त है. (c) यह वेद ऋचाओं में बद्ध है
(d) काग्वेद के पांचवे मंडल में सविता को समर्पित गायत्री मंत्र है.
Q13. वद के किस मंडल से कृषि सम्बंधित जानकारी प्राप्त होती है?
(a) तीसरे मंडल (c) पांचवे मंडल
(b) चौथे मंडल (d) सातवी मंडल
Q44. निम्न कथनों पर विचार करें कौन सा कथन सत्य है
1 ऋग्वेद में गंगा का उल्लेख एक बार हुआ है 2 ऋग्वेद में यमुना का उल्लेख तीन बार हुआ है
3 ऋग्वेद में सबसे अधिक बार सिन्धु नदी का उल्लेख हुआ है
(a) केवल 1 (c) केवल 1 और 2 (b) केवल 2 (d)सभी
Q45. निम्न में से कौन सा ऋग्वेद के ब्राह्मण ग्रन्थ है? (a) शतपथ (c) ऐतरेय (b) तैत्तरीय (d) गोपथ
Q46. भारत और बांग्लादेश के बीच निम्न में से किस रेलगाड़ी का परिचालन होता है?
(a) बंधन एक्सप्रेस (b) मैत्री एक्सप्रेस (c) मिताली एक्स्प्रेस (d) उपयुक्त सभी
Q47. साना मरीन निम्न में से किस देश की प्रधानमंत्री है? .(a) करत (b) फ़िनलैंड .(c) फिजी (d) इंडोनेशिया
Q48. विश्व खुशाली रिपोर्ट 2021 के सन्दर्भ में निम्न में से कौन सा कथन असत्य है? (a) इस रिपोर्ट के अनुसार विश्व का सबसे -खुशहाल देश फ़िनलैंड है. (b) इस रिपोर्ट में भारत का स्थान 139 वां है
(c) इस रिपोर्ट में सबसे निचला ,149 वां राष्ट्र अफगानिस्तान है
(d) इस रिपोर्ट को विश्व बैंक के द्वारा जारी किया जाता है.
Q49. सीपरी के वर्ष 2021 के रिपोर्ट के अनुसार निम्न में से कौन सा देश विक्ष में हथियार का सबसे बड़ा विकेता है।
(a) अमेरिका (c) सऊदी अरब
b) भारत
(d) फ्रांस
Q50. एकोनोमिक टाइल्स के वर्ष 2020 के कार्पोरेट एक्सीलेंस पुरस्कार के तहत किस उद्यमी को ‘बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर’ के रूप में पुरस्कृत किया गया है? (a) अजीम प्रेमजी (b) पवन मुंजाल (c) मुकेश अम्बानी (d) किरण मजुमदार शॉ
Q51. “How to Avoid a Climate Disaster” पुस्तक के लेखक निम्न में से कौन है? (a) बराक ओबामा (b) बिल गेट्स (c) नलिनी गुप्ता (d) आर. मिश्रा
Q52. भारत के किस राज्य में खाद्यानो का उत्पादन सबसे अधिक होता है?
(a) पंजाब (c) उत्तर प्रदेश
(b) हरियाणा (d) प. बंगाल
Q53. ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप 2021 में महिला एकल विजेता निम्न में से कौन है?
(a) निजोमी ओकुहरा (जापान) (b) पॉर्नपावी चोचुवोंग (c) मयु मत्स्यमोतो. (d) सयाका हीरोता
Q54. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च 2021को आभासीय रूप से निम्न में से किन दो देशों को आपस में जोड़ने वाले “मैत्री” पुल का उद्घाटन किया ?
(a) भारत और नेपाल (b) भारत और भूदान (c) भारत और म्यांमार (d) भारत और बांग्लादेश
Q55. प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड काल में सर्वप्रथम मार्च 2021 में किस पड़ोसी देश की यात्रा की?
(a) श्रीलंका (c) बांग्लादेश (b) म्यांमार (d) नेपाल
Q56. निम्न में से कौन मानव गुर्दे का सामान्य कार्य नहीं है ?
(a) रक्त में जल की मात्र का नियंत्रण
(b) यूरिया को छानकर बाहर निकालना
(c) कई हार्मोनों का स्रवण करना
(d) रक्त में शर्करा की मात्रा का नियंत्रण
Q57. दक्षिण भारत में अवस्थित एकमात्र महाजनपद निम्नांकित में से कौन था ?
(a) अस्मक
(b) अवन्ती
(c) कम्बोज
(d) कुरु
Q58. किस भारतीय अधिनियम द्वारा पहली बार मुस्लिम समुदाय के लिए पृथक निर्वाचन मंडल की सुविधा प्रदान की गयी थी ?
(a) रेग्युलेटिंग एक्ट 1773
(b) चार्टर एक्ट 1853
(c) भारत परिषद् अधिनियम 1909
(d) भारत परिषद् अधिनियम 1861
Q59. भारतीय संविधान के किस भाग में कल्याणकारी राज्य की स्थापना की बात की गयी है ?
(a) भाग 1 (D) भाग 2 (c) भाग 3 (d) भाग 4
Q60. किस संविधान संशोधन द्वारा संविधान में “आतंरिक अशांति” को हटाकर उस स्थान पर “सशस्त्र विद्रोह” को रखा गया ?
(a) 42वें
(b) 44वें
(c) 38वें
(d) 88वें
Q61. निम्न में से किस संविधान संशोधन के अंतर्गत भारत के संविधान की 8वीं अनुसूची में चार भाषाएँ जोड़ी गयी, जिससे उनकी संख्या बढ़कर 22 हो गयी ?
(a) 90वां संशोधन अधिनियम
(b) 91वां संशोधन अधिनियम
(c) 92वां संशोधन अधिनियम
(d) 93वां संशोधन अधिनियम
Q62. न्यूटन / मीटर किसका SI मात्रक है ?
(a) शक्ति
0
(c) आवेश
(b) दाब
(d) बल आघूर्ण
Q63. जैविक सिस्टम में रासायनिक क्रिया की प्रक्रिया को तेज करने में उत्तरदायी पदार्थ है –
(a) बैक्टीरिया
(b) एन्जाइम्स
(c) प्रोटीन्स
(d) डी.एन.ए.
Q64. विटामिन्स क्या होते है ?
(a) कार्बनिक यौगिक
(b) अकार्बनिक यौगिक
(c) जीवित क्षेत्र
(d) इनमें से कोई नहीं
Q65. 61वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा मतदान करने की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गयी. यह किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में संशोधन हुआ ?
(a) इंदिरा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरु
(c) राजीव गांधी
(d) अटल बिहारी बाजपेयी
Q66. निम्न में से संथाल विद्रोह कब हुआ था ?
(a) 1831-32 ई. (b) 1844-46 ई. (c) 1851-52 ई. (d) 1855-56 ई. Q67. भारतीय व्यापार में ईस्ट इण्डिया कंपनी का एकाधिकार समाप्त किया गया (a) 1793 (b) 1813 (c) 1803 (d) 1838
Q68. रेग्युलेटिंग एक्ट कब पारित किया गया था?
(a) 1773
(c) 1775
(b) 1774
(d) 1793
Q69. भारत के प्रथम वायसराय निम्न में से कौन थे?
(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b) रॉबर्ट क्लाइब
(c) लार्ड कैनिंग
(d) लार्ड माउंटबेटन
Q70. निम्न में से किस आन्दोलन के कारण भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का विभाजन हुआ, जिसके परिणामस्वरूप ‘नरम दल’ और ‘गरम दल’ का उद्रव हुआ ?
(a) स्वदेशी आन्दोलन
(b) भारत छोड़ो आन्दोलन (c) असहयोग आन्दोलन
(d) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
Q71. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(a) 11 जुलाई 1988 (b) 12 जुलाई 1982 (c) 12 सितम्बर 1982 (d) 18 जुलाई 1988
Q72. निम्न में से किस वेद में यज्ञों के नियम एवं विधि विधानों का संकलन के साथ-साथ बलिदान विधि का वर्णन किया गया है ?
(a) यजुर्वेद
(b) सामवेद
(d) अर्थवेद
(c) ऋग्वेद O
Q73. भारतीय राज्यों पर अंग्रेजी प्रभुत्व स्थापित करने के लिए किसने प्रशासन में सहायक संधि प्रणाली का सूत्रपात किया ?
(a) वारेन हेस्टिंग्स (b) लार्ड वेलेजली a
(c) लार्ड कर्जन
(c) छत्तीसगढ़
(d) लार्ड रिपन
Q74. हवा के परागण (pollination) को क्या कहा जाता है ?
(a) हाइड्रोफिली (b) एनिमोफिली (c) पोलिनोफिली (d) हार्बोफिली
Q75. मानक समय रेखा एवं कर्क रेखा आपस में एक-दुसरे को किस राज्य में काटती है ?
(a) महाराष्ट्र में
(b) ओडिशा
(d) झारखण्ड
Q76. 1924 में इंडियन नेशनल कांग्रेस का अधिवेशन कहाँ आयोजित हुआ था ?
(a) बेलगाँव
(c) लखनऊ
(b) गया
(d) हरिपूरा
Q77. ब्लू माउन्टेन पर्वत शिखर भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(a) मणिपुर
(b) मिजोरम
(c) असम
(d) मध्य प्रदेश
Q78. भारत में पहली आर्थिक जनगणना कब की गयी थी?
(a) 1971
(b) 1972
(c) 1977
(d) 1981
Q79. भारतीय संविधान के किस भाग में केंद्र-राज्य विधायी सम्बन्ध दिए गए है ?
(a) भाग 10 में (b) भाग 11 में (c) भाग 12 में (d) भाग 13 में
Q80. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 249 सम्बंधित है
(a) राष्ट्रपति की आपातकालीन शक्तियों से
(b) लोकसभा के विघटन से
(c) संसद की प्रशासनिक शक्तियों
(d) राज्य सूचि के विषयों के सम्बन्ध में संसद की विधायी शक्तियों से
Q81. राष्ट्रपति के द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति की जाती है –
(a) राज्य सभा द्वारा अनुमोदित किये जाने पर
(b) लोक सभा की सलाह पर
(c) प्रधानमंत्री की सलाह पर
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से
Q82. भारतीय संविधान में ‘अध्यादेश’ का प्रावधान लिया गया है –
(a) भारत शासन अधिनियम 1858 से
(b) भारत शासन अधिनियम 1935 से
(c) भारत शासन अधिनियम 1919 से
(d) भारत स्वतंत्रता अधिनियम 1947 से
Q83. बराक नदी किन राज्यों की एक महत्वपूर्ण नदी है ?
(a) अरुणाचल प्रदेश और असम
(b) मणिपुर और मिजोरम
(C) सिक्किम और पश्चिम बंगाल
(d) असम और नागालैंड
Q84. X- किरणें किस प्रकार की तरंगे है ?
(a) अनुदैधर्य तरंगे
(b) अनुप्रस्थ तरंगे
(c) विद्युतचुम्बकीय तरंगे
(d) प्रत्यास्थ तरंगे
Q85. श्यामली , अंजलि एवं सुजाता किस फसल की किस्में है ?
(a) कपास
(b) गन्ना
c) गेहूं
(d) कॉफी
Q86. प्रथम एंटीबायोटिक की खोज किसने की थी ?
(a) लुई पाश्चर
(b) ए. फ्लेमिंग
(d) एडवर्ड जेनर
(c) सी. बॉक्समेन
Q87. प्रायद्वीपीय पठार की सबसे ऊँची चोटी निम्न में से कौन है ?
(a) अनाईमुडी
(c) महेंद्रगिरी
(b) डोडाबेटा
(d) इनमें से कोई नहीं
Q88. निम्न में से कौन-सा मिलान गलत?
(a) शुंग वंश – पुष्यमित्र शुंग
(b) चोल वंश – दन्तिदुर्ग
(c) पाल वंश – गोपाल
(d) चौहान वंश – वासुदेव
Q89. निम्न में से किस संविधान संशोधन द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (GST) लागू किया गया?
(a) 100वां
(b) 101वां
(c) 102वां
(d) 103वां
Q90. “कांगेर राष्ट्रीय उद्यान” निम्न में से किस राज्य में स्थित है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(b) कर्नाटक
(d) जम्मू-कश्मीर
Q91. वह कौन-सी जगह थी, जहाँ अखिल भारतीय किसान सभा का अधिवेशन सहजानंद सरस्वती द्वारा किया गया था ?
(a) इलाहाबाद
(b) कलकत्ता
(c) लखनऊ
(d) पटना
Q92. निम्न में से कौन चौरी-चौरा काण्ड की वास्तविक तिथि है ?
(a) 2 जुलाई 1922 (b) 5 फ़रवरी 1922
(c) 8 अगस्त 1922 (d) 3 मार्च 1922
Q93. भारत की सबसे बड़ी बहुउद्देशीय परियोजना कौन-सी है? –
(a) दामोदर घाटी परियोजना
(b) टिहरी बाँध परियोजना
(c) नर्मदा घाटी परियोजना
(d) भाखड़ा नांगल परियोजना
Q94. भारत-श्रीलंका के बीच अवस्थित है
1 पाक जलसन्धि
3 मन्नार की खाड़ी
2 न्यू मुर द्वीप 4 पिमर द्वीप
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 , 3 और 4
(c) केवल 1 और 3
(d) केवल 1, 2 और 4
Q95. इलाहाबाद का अशोक स्तम्भ. अभिलेख निम्न में से किसके काल के बारे में सूचना प्रदान करता है ?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) बिन्दुसार
(c) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(d) समुद्रगुप्त
Q96. चंद्रमा का गुरुत्वीय त्वरण पृथ्वी के गुरुत्वीय त्वरण का कितना गुना है?
(a) 6 गुना
(b) 10 गुना
(c) 1/6 गुना
(d) 1/10 गुना
Q97. कौन सा ग्रह 88 दिन में सूर्य के परितः एक चक्कर पूरा करता है?
(a) बुद्ध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) बृहस्पति
Q98. निम्नलिखित में से कौन हाइड्रोजन का समस्थानिक नहीं है?
(a) प्रोटियम (Protium)
(b) ड्यूटीरियम( Deuterium)
(c) इट्रीयम( Yttrium)
(d) ट्राईटियम( Tritium)
Q99. धर्म किसकी यूनिट है?
(a) शक्ति
(b) प्रकाश
(c) ऊष्मा
(d) दूरी
Q100. भारत में प्रचुर मात्रा में उपलब्धि महत्वपूर्ण नाभिकीय ईंधन है?
(a) यूरेनियम
(b) थोरियम
(c) इरीडियम
• (d) प्लूटोनियम