Q. 1. हाल ही में विश्व युवा कौशल दिवस’ कब मनाया गया है?
(A) 13 जुलाई
(B) 15 जुलाई ✅
(C) 14 जुलाई
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. 2. हाल ही में किसने भारत का पहला स्वदेश निर्मित लीथियम आयन सेल पेश किया है?
(A) टाटा पॉवर
(B) रिलायंस पॉवर
(C) ओला इलेक्ट्रिक ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. 3. हाल ही में भारत और किस देश ने टेली शिक्षा के समझौता ज्ञापन’ पर हस्ताक्षर किये हैं?
(A) रूस
(B) मेडागास्कर ✅
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. 4. हाल ही में सुधाकर दलेला’ किस देश में भारत के अगले राजदत नियुक्त हुए हैं?
(A) स्वीडन
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) भूटान ✅
(D) इनमे से कोई नहीं
Q. 5. हाल ही में किस देश ने हाइफा पोर्ट को 1.2 बिलियन डॉलर में अडानी पोर्ट्स को बेचा है?
(A) फ्रांस
(B) इजराइल ✅
(C) आयरलैंड
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. 6. हाल ही में जारी इंडिया रैंकिंग 2022 में कौन शीर्ष पर रहा है?
(A) IIT मद्रास ✅
(B) IISc बेंगलौर
(C) IIT कानपुर
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. 7. हाल ही में किस देश के तेज गेंदबाज शाहिदुल इस्लाम 10 महीने के लिए निलंबित हुए हैं?
(A) श्री लंका
(B) पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश ✅
(D) कोलकाता
Q. 8. हाल ही में ‘अग्निकुल कॉसमॉस’ ने भारत का पहला निजी रॉकेट इंजन कारखाना कहां खोला है?
(A) पुणे
(B) चेन्नई ✅
(C) कोलकाता
(D) हैदराबाद
Q. 9. हाल ही में पूरे भारत में एकीकृत खाद्य पार्क विकसित करने के लिए कौनसा देश 2 अरब डॉलर का निवेश करेगा?
(A) UAE ✅
(B) फ़िनलैंड
(C) आइसलैंड
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. 10. हाल ही में साइबर सुरक्षा में सहयोग पर बिम्सटेक विशेषज्ञ समूह की बैठक कहां शुरू हुयी है?
(A) मुंबई
(B) नई दिल्ली ✅
(C) कोलकाता
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. 11. हाल ही में ‘कनेक्टिंग शू कल्चर’ नामक पुस्तक किसने लांच की है?
(A) पीयूष गोयल
(B) धर्मेन्द्र प्रधान
(C) डॉ एस जयशंकर ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. 12. हाल ही में किसने डेनिश बेस लाइफ साइंस कंपनी खरीदी है?
(A) TCS
(B) इंफोसिस ✅
(C) विप्रो
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. 13. हाल ही में FIFS का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
(A) अतुल सिंह
(B) राहुल श्रीवास्तव
(C) जॉय भट्टाचार्य ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. 14. हाल ही में किसने दनियां की सबसे तेज ‘ग्राफिक्स DRAM’ विकसित की है?
(A) गूगल
(B) सैमसंग ✅
(C) अमेजन
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. 15. हाल ही में RBI ने ओला फाइनेंशियल सर्विसेज पर कितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?
(A) 1.86
(B) 1.20
(C) 1.67 ✅
(D) इनमें से कोई नहीं