1. निम्नलिखित में से कौन सा नाइट्रोजन स्थिरीकारक जीवाणु है?
(a) सालमोनेल्ला (b) राइजोबियम (c) स्यूडोमोनास (d) ई. कोलाई
2. फलीदार पादपों की जड़ों में उपस्थित गाँठों में पाये जाने वाले नाइट्रोजन स्थिरीकरण जीवाणु हैं
(a) मृतोपजीवी (b) प्रोटोपघटनी (c) सहजीवी (d) पराश्रयी
3.जीवों के निम्नलिखित प्रकारों में से छत्रक किससे सम्बद्ध है? (a) शैवाल (b) फर्न(c) कवक
(d) लाइकेन
4.सामान्य खाद्य छत्रक (Mushroom) क्या होता है?(a) कवकीय बीजाणुओं का पुंज
(b) कवक तन्तु का प्रकार (c) सघन कवक जाल(d) अलैंगिक बीजाणु पैदा करने के लिए प्रयुक्त संरचना
5. यीस्ट एक…. है(a) ब्रायोफाइटा (b) कवक(c) शैवाल(d) जीवाणु
६। निम्न में से किसे बडिंग के माध्यम से तैयार किया जाता है? (a) प्लाज्मोडियम (b) अमीबा
(c) यीस्ट(d) पैरामीशियम
7. लाइकेन, जो एक नग्र चट्टान पर भी पारिस्थितिक अनुक्रम को प्रारंभ करने में सक्षम है, वास्तव में किन के सहजीवी साहचर्य हैं?
(a) शैवाल और जीवाणु (b) शैवाल और कवक (c) जीवाणु और कवक (d) कवक और मॉस
8. लिटमस (अम्ल क्षार सूचक) प्राप्त होता है
(a) जीवाणु से (b) लाइकेन से (c) विषाणु से (d) इनमें से किसी से नहीं पौधा है?
9.निम्नलिखित में से कौन प्रदूषण संकेतक
(a) शैवाल
(b) कवक
(c) लाइकेन
(d) फर्न
10. निम्नलिखित में से कौन सा स्वपोषित है?
(a) तितली (c) मशरूम (b) शैवाल (d) टिड्डा
11. निम्नलिखित में से किस फसल में एजोला एवं एनाबीजैव उर्वरकों का प्रयोग किया जाता है? (a) गेहूँ में (b) चावल में(c) सरसों में | (d) कपास में
12. चिलगोजा निम्न में से किस एक प्रजाति के बीज से प्राप्त होती है?
(a) पाइन
(b) पाम
(c) देवदार
(c) साइकस
13. सबसे लम्बा जीवित वृक्ष है(a) यूकेलिप्टस (d) देवदार (b) सिकोया (d) पांग
14. जलीय फर्न, जिसे जैव उर्वरक के रूप में प्रयुक्त किया जाता है, वह है
(a) साल्विनिया (b) एजोला
(c) मार्सिलिया (d) टेरिडियम
15. दालें, पादपों के किस कुल से प्राप्त होती हैं? (a) लिलिएसी (b) साइकैडेसी
(c) लेग्यूमिनेसी (d) कवक
16. मैंगीफेरा इंडिका किसका वैज्ञानिक नाम है? (a) अमरूद (b) आम
(c) आँचला (d) कटहल
17. पौधे, जो नमक युक्त मिट्टी में उगते हैं, को क्या कहते हैं? (a) ज़ीरोफाइट (b) हाइड्रोफाइट
(c) हैलोफाइट (d) सक्यूलेट
18. हाइड्रोफाइट कहते हैं
(a) एक सामुद्रिक जानवर को (b) एक जलीय पौधे को (c) एक पौधीय रोग को (d) एक जड़रहित पौधे को
9. मरुद्भिद् (Xerophytes) किस दशा में उत्पन्न होते हैं? (a) ऊष्ण व शुष्क (b) शीत व आर्द्र (d) शीत व शुष्क (c) ऊष्ण व आर्द्र
20. मानक जन्तु विज्ञान नामांकन में किस भाषा का उपयोग किया जाता है?
(a) लैटिन
(c) स्पेनिश
(b) फ्रेंच
(d) ग्रीक
| 21. निम्नलिखित में से कौन सा एक एककोशिकीय जीव का उदाहरण है?
(a) प्रोटोजोआ (b) एन्थ्रोपॉड्स (c) एकीनोडर्स (d) एनेलिड्स
22. अमीबा किस प्रजाति के अंतर्गत आता है(a) प्रोटोजोआ (b) ऐनेलिडा
(c) पोरीफेरा (d) प्लेटिहेल्मिन्थेस
| 23. निम्न में से कौन से जीवों में रक्त नहीं होता, किन्तु वे सांस लेते हैं?
(a) हाइड्रा (b) तिलचट्टा (c) केंचुआ (d) मछली
24. निम्न में से कौन सा कीट नहीं है? (a) तितली (b) तिलचट्टा
(c) मच्छर (d) मकड़ी
25. अधिकांश कीट किस प्रकार श्वास लेते हैं? (a) त्वचा से (b) क्लोम से
तंत्र से 26. मकड़ियाँ किस प्रजाति के अंतर्गत आती हैं? (a) मोलस्का (b) एनेलिडा
(c) फेफड़ों से (d) वातक
(c) नीडेरिया (d) आर्थोपोड़ा
27. मकड़ियों में कितनी जोड़ी आँखें होती हैं? (a) 1 (b) 2 (c) 4 (d) 8
28. केकड़े किस प्रजाति के अंतर्गत आते हैं। (a) मोलस्का (b) नीडेरिया (c) आर्थोपोडा (d) प्लेटिहेल्मिन्थेस
29. ऑक्टोपस (Octopus) है एक(a) संधिपाद (b) शूलचर्मी (c) हेमीकॉर्डेट (d) मृदुकवची
३०। इनमे में से कौन एक मीन (Fish) है?
(a) के फिश
(b) कटल फिश
(c) फ्लाइंट फिश
(d) सिल्वर फिश
| 31. मछली किस अंग द्वारा श्वसन करती है?
(a) नाक (b) फेफड़े (c) गलफड़े
32. निम्न में से किसकी उपस्थिति के कारण गिरगिट रंग बदलता है? (a) हीमोग्लोबिन
(b) वर्णीलवक (c) क्लोरोफिल (d) वातरंध्र
33. निम्नलिखित उड़ने वाले जीवों में से कौन सा पक्षीवर्ग
(Aves) में नहीं आता है? (a) चमगादड़
(b) कौआ (c) चील (d) तोता
34. निम्नलिखित में से कौन सा एक, भारत का राष्ट्रीय जलीय प्राणी है?
(a) खारे पानी का मगर (b) ऑलिव रिड्ले टर्टल (कूर्म) (c) गंगा डॉल्फिन
(d) घड़ियाल
35. निम्नलिखित में से किस युग्म में खुला परिसंचरण तन्त्र पाया जाता है?
(a) केंचुआ तथा जोंक (b) मानव तथा ह्वेल (c) कॉकरोच तथा सिल्वर फिश
(d) टेडपोल लार्वा तथा मछली
36. निम्नलिखित में से किस जन्तु में तन्त्रिका तन्त्र नहीं पाया जाता है?
(a) जोंक में
(d) पंख (b) फीताकृमि में (c) अमीबा में (d) घोंघा में
| 37. निम्नलिखित में से कौन सा फीताकृमि का लार्वा के रूप में संक्रमण है?
(a) फैसिओला (b) शिस्टोस्टोमा (c) टीनिया सोलियम (d) एण्टेरोबियस
38. पाँच जगत वर्गीकरण किसने प्रतिपादित किया था?
(a) हिटेकर ने (b) हैकेल ने (c) लिनियस ने (d) कोपलैण्ड ने
39. सूची । ( जन्तु ) को सूची ॥ ( वर्ग जगत ) से सुमेलित करे
तथा नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुने:सूची-I ( जन्तु) सूची-।। ( वर्ग/जगत
A.) ऑक्टोपस मत्स्य
B. जेली मछली 2. आर्थोपोडा
C. सिल्वर मछली 3. मोलस्का
D. बॉम्बे बत्तख 4. सीलेन्टरेटा
उपर्युक्त में से कौन सा सत्य है। A B C D
40. निम्न में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
I. विषाणु में ऊर्जा उत्पादन हेतु एन्जाइम नहीं होते हैं।
II. विषाणुओं को किसी भी कृत्रिम माध्यम में सम्बंधित किया जा सकता है।
III. विषाणु एक जीव से दूसरे जीव में केवल जैविक वाहकों के द्वारा ही स्थानान्तरित हो सकते हैं।
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनें(a) केवल । (b) केवल ॥
(c) केवल । और ॥ (d) I, || और ॥
41. प्रोकैरियोटिक है
(a) वे जन्तु, जिनमें तन्त्रिका तन्त्र भली-भाँति विकसित नहीं होता। (b) वे जीव, जिनमें केन्द्रक सुविकसित नहीं होता। ,
(c) वे प्राचीन पौधे, जिनमें संवहन तंत्र सुविकसित नही होता
(d) वे पौधे, जिनमें पुष्प व बीज उत्पन्न नही होते हैं।
42. जीवधारियों का वह समूह जो प्रकृति में परस्पर संकरण द्वारा सन्तान उत्पन्न करता है कहलाता है
(a) जीव
(b) जाति
(c) समष्टि
(d) जैव समुदाय
43. वे सूक्ष्म जीव, जो सड़े-गले पदार्थों को तरल पदार्थों में बदल देते हैं, कहलाते हैं
(a) जीवाणु (b) फफूदी (c) विषाणु (d) अपघटक
44. निम्न में से सबसे उपयुक्त पदानुक्रम कौन-सा है ? (a) प्रभाग, वर्ग, वंश, गण (b) वर्ग, कुल, वंश, जाति (c) गण, कुल, वंश, जाति (d) कुल, वंश, जाति, गण
45. वर्गीकरण को आधारीय इकाई होती है(a) वंश (Genus) (b) जाति (Species) (c) कुल (Family) (d) गण (Order)
46 किस वैज्ञानिक ने विषाणु की खोज की? (a) एम्पोडाकल्स ने (b) हक्सले ने (d) हैल्डेन ने (c) इवानोवस्की ने
४७। निम्न में से किसके निर्माण में जीवाणुओं का प्रयोग नहीं होता है?
(a) पनीर के (b) लैक्टिक अम्ल के (c) दही के (d) सिरका के
48.साइट्रिक अम्ल के उत्यादन का औद्योगिक स्रोत होता है(a) साइट्रस फल (b) जीवाणु
(c) एस्परजिलस (d) पेनिसिलियम
49. कौन सा कवक खाने के लिए उपयुक्त होता है? (a) ऐमानिटा मस्कारिया (b) सक्लिरोडर्मा
नीटीडम (e) मोरकेला एस्कुलेण्टा (d) सिम्वल्म फ्रेगमोएडिस
50. पृथ्वी पर सबसे प्राचीन जीव कौन सा है? (a) नील हरित शैवाल (b) कवक
(d) यूग्लीना (c) अमीबा
51. डायनासोर को निम्नलिखित में से किस वर्ग के अंतर्गत रखा जाता है?
(a) सीनोजोइक सरीसृप (b) मेसोजोइक सरीसृप
(c) पैलियोजोइक उभयचर (d) मेसोजोइक पक्षी
52. आधुनिक मानव के निकटतम् पूर्वज हैं(a) जावा मानव (b) क्रो-मैगनॉन मानव
(c) निएडरथल मानव (d) पेकिंग मानव
53. निम्नलिखित में से कौन सी शैवाल प्रजाति भोजन के रूप में प्रयोग की जाती है?
(a) अल्वा
(b) नॉस्टॉक (d) ये सभी
(c) अम्बलीकस